कौन है भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला ये बांग्लादेशी पत्रकार, जो US से बार बार पूछता है एंटी-इंडिया सवाल?
Who is Mushfiqul Fazal Ansarey: हालिया समय में अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत और अमेरिका के संबंध, भारतीय लोकतंत्र, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और सीएए को लेकर जो भी प्रतिक्रियाएं दी हैं, वो प्रतिक्रियाएं मुश्फिकुल फजल अंसारी के सवालों पर दिए हैं, जो भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए कुख्यात हैं।
मुश्फिकुल फजल अंसारी ने 27 मार्च को अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से अरविंद केजरीवाल को लेकर सवाल पूछा था और फिर 28 मार्च को संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता से भी मुश्फिकुल फजल अंसारी ने ही सवाल पूछा था।
वहीं, 16 अप्रैल को भी मुश्फिकुल फजल अंसारी ने ही भारत में होने वाले चुनाव पर सवाल उठाते हुए फिर से भारत के खिलाफ सवाल पूछा था, हालांकि इस बार अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने उनके 40 सेकेंड्स के सवाल का सिर्फ 9 सेकंड्स में जवाब देकर उनके प्रोपेगेंडा की हवा निकाल दी।
इस बार मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए मुश्फिकुल फजल अंसारी ने भारत में होने वाले चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाया था, जिसपर जवाब देते हुए मैथ्यू मिलर ने सिर्फ इतना कहा, कि “भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और भारत, अमेरिका का रणनीतिक पार्टनर है।”
लेकिन, अरविंद केजरीवाल को लेकर मुश्फिकुल फजल अंसारी के सवाल पर अमेरिकी प्रवक्ता के जवाब ने भारत में बवाल खड़ा कर दिया था। और भारत ने कहा था, कि अमेरिका भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रहा है।
कौन हैं मुश्फिकुल फजल अंसारी?
मुश्फिकुल फजल अंसारी खुद को एक पत्रकार बताते हैं, लेकिन भारत विरोधी बातें फैलाने का उनका लंबा इतिहास रहा है और वह अपने ही देश में भगोड़ा भी है। मुश्फिकुल फजल अंसारी, बांग्लादेश के रहने वाले हैं और व्हाइट हाउस में वो भारत विरोधी सवाल ही पूछते पाए जाते हैं। अंसारी अपने लेखों में अक्सर बांग्लादेश के राजनीतिक घटनाक्रम के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।
मुश्फिकुल फजल अंसारी को लेकर ऐसा माना जाता है, कि वो पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया, जो पाकिस्तान समर्थक थीं, उनके कैंप के हैं और मुश्फिकुल फजल अंसारी के ऊपर पाकिस्तान का काफी ज्यादा प्रभाव है।
अपने फेसबुक प्रोफाइल में, अंसारी खुद को बांग्लादेश का पत्रकार बताते हैं और वाशिंगटन से प्रकाशित पत्रिका साउथ एशिया पर्सपेक्टिव्स में कार्यकारी संपादक के रूप में काम करने का दावा करते हैं। इसके अलावा, वह खुद को जस्ट न्यूज बीडी नामक बांग्लादेशी पोर्टल के लिए व्हाइट हाउस संवाददाता भी बताते हैं। वह भारतीय पोर्टल ‘द वायर’ के भी नियमित स्तंभकार हैं। उनका पोर्टल न्यूज बीडी कथित तौर पर भारत में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी को बढ़ावा देता है।