जिसने दिग्गज बल्लेबाजों की नाक में किया दम, ‘हाफ सेंचुरी’ की उम्र में बना पापा, 20 साल छोटी लड़की से किया था निकाह

किसी भी कपल के लिए माता- पिता बनना बड़े सौभाग्य की बात होती है. हाल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पैरेंट्स बने. अनुष्का ने 15 फरवरी को बेटे अयान को जन्म दिया. इसके कुछ ही दिन बाद विराट के दोस्त और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलयम्सन के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ. यानी विलियम्सन की पत्नी सारा रहीम ने एक फूल सी बच्ची को जन्म दिया. विराट और विलियम्सन के बाद एक पूर्व क्रिकेटर को तीसरी बार पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर 48 की उम्र में तीसरी बार पिता बने हैं.

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने शुक्रवार को तीसरी बार पिता बनने की जानकारी दी. विश्व क्रिकेट में ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ (Rawal Pindi Express) के नाम से विख्यात दाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने गोद में नन्ही परी को लिए अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘ मिकाइल और मुजद्दिद की अब एक छोटी बहन है. अल्लाह ताला ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है. हम नूरे अली अख्तर ( Nooreh Ali Akhtar) का स्वागत करते हैं. आप सबकी दुआओं का तलबगार हूं.’

अख्तर के दो बेटे मिकाइल और मुजद्दीद हैं

शोएब अख्तर और रुबाब के पहले से दो बेटे हैं जिनका नाम मोहम्मद मिकाइल अली और मोहम्मद मुजद्दीद अली है. बड़े बेटे मिकाइल का जन्म 2016 में हुआ था जबकि छोटे बेटे मुजाद्दिद का जन्म 2019 में हुआ था. शोएब अख्तर ने रुबाब खान से साल 2014 में खैबर पख्तूनखवा के हरीपुर में एक सादे समारोह में निकाह किया था. वर्ल्ड रिकॉर्ड पेसर शोएब अख्तर ने रुबाब से 38 साल की उम्र में निकाह किया था. तब रुबाब खान अपने पति शोएब अख्तर से 20 साल छोटी थीं. शोएब अख्तर के लिए लड़की उनके पैरेंट्स ने चुने थे.

शोएब अख्तर से निकाह के समय रुबाब की उम्र 20 साल थी

इस कपल को पहली बार पैरेंट्स बनने का सौभाग्य नवंबर 2016 में हुआ था. तब रुबाब ने मिकाइल को जन्म दिया था. इसके 3 साल बाद यानी जुलाई 2019 में दोनों दूसरी बार पैरेंट्स बने. तब रुबाब ने बेटे मुजाद्दिद को जन्म दिया. रुबाब खान एबटाबाद की एक शाही फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. रुबाब की जब शादी हुई, तब वो 20 साल की ही थीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *