Who Won Yesterday IPL Match: कल का मैच कौन जीता? RR vs MI, राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान बनी विजेता, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
RR vs MI, Who Won Yesterday IPL Match, कल का मैच कौन जीता?: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया। ये उनकी टूर्नामेंट की 7वीं जीत थी और इसी के साथ उन्होंने अपनी टॉप की पोजिशन बरकरार रखी है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। टीम की तरफ से तिलक वर्मा ने 65 रनों की पारी खेली। वहीं इसका पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली।
मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
डेब्यू
मुंबई इंडियंस की तरफ से नुवान तुषारा ने मैच में डेब्यू किया है।
मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम पहले 6 ओवर में केवल 48 रन ही बना पाई और इस दौरान उन्होंने तीन बड़े विकेट गंवा दिए। जिसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का विकेट शामिल था। राजस्थान रॉयल्स की ओर से बोल्ट ने एक और संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए।
तिलक-नेहाल ने पारी को संभाला
मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 ओवर के भीतर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद तिलक वर्मा और नेहाल वधेरा ने 99 रनों की शानदार साझेदारी की जिसके चलते टीम मजबूत स्थिति तक पहुंच गई। तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़ा लेकिन नेहाल केवल एक रन से पचासा जड़ने से चूक गए।
तिलक वर्मा ने खेली शानदार पारी
तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली है। उन्होंने मुश्किल घड़ी में अपनी स्कील दिखाई और 45 गेंदों पर 65 रन बना दिए। वर्मा ने नेहाल के साथ 99वें रनों की साझेदारी भी की।
संदीप शर्मा ने झटके पांच विकेट
संदीप शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने मैच में 5 बड़े विकेट झटके और मुंबई इंडियंस की हालत खराब कर दी। संदीप ने पॉवरप्ले में पहले स्पेल में 2 विकेट लिए वहीं दूसरे स्पेल में अंतिम ओवरों में तीन बड़े शिकार किए।
राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार शुरुआत
180 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। टीम ने पहले 6 ओवर में ही 62 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने एक भी विकेट नहीं गंवाया और मुंबई इंडियंस पर शुरुआत में ही प्रेशर बना दिया।
बारिश के चलते रुका मैच
मैच में 6 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद अचानक हल्की बारिश आ गई जिसके चलते आधे घंटे तक का खेल नहीं हो सका। लेकिन बारिश खत्म होने के बाद मैच आसानी से पूरा हो गया और एक भी ओवर कम नहीं हुआ।
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर से फॉर्म में लौट आए हैं। उनका बल्ला पूरे सीजन में खामोश था लेकिन इस साल मैच में उन्होंने कमाल कर दिया और सीजन का पहला शतक जड़ा। उन्होंने केवल 60 गेंदोंं पर 104 रन बनाए और टीम को जीत की ओर ले गए।
प्लेयर ऑफ द मैच– संदीप शर्मा