जिसे IPL में किसी ने नहीं दिया भाव, उसने साउथ अफ्रीका में दिखाए तेवर, हैट्रिक लगा टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत

साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 48.2 ओवरों में 198 रनों पर ढेर हो गई. इस आसान से लक्ष्य को भारत ने 36.4 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत की जीत में उस खिलाड़ी का अहम रोल रहा जिसे हाल ही में आईपीएल-2024 की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था.

इसी साल साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में मौजूदा विजेता के तौर पर उतरेगी. यश ढुल की कप्तानी में भारत ने साल 2022 में ये टूर्नामेंट जीता था. इस बार टीम इंडिया से फिर उम्मीद की जाएगी कि वो खिताब अपने नाम करे और टीम इंडिया इस लय में दिखाई भी दे रही है. भारत की अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को जोहानसबर्ग में खेले गए ट्राईसीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो वो खिलाड़ी रहा जिसे हाल ही में आईपीएल नीलामी में भाव नहीं मिला.

इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 48.2 ओवरों में 198 रनों पर ढेर हो गई. इस आसान से लक्ष्य को भारत ने 36.4 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत की जीत में बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य कुमार पांडे का अहम रोल रहा. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया. सौम्य ने 10 ओवरों में 29 रन देकर छह विकेट हासिल किए.

आईपीएल में दिया था नाम

सौम्य ने 19 दिसंबर को हुई आईपीएल नीलामी में अपना नाम रजिस्टर करवाया था. उन्होंने 20 लाख रुपये अपनी बेस प्राइस रखी थी लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. लेकिन अब अपने प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने सबकी आंखें खोल दी हैं. अब इस गेंदबाज ने दमदार खेल दिखाते हुए भारत को जीत दिलाई है. इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली. सौम्य ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर जमशेद जादरान, अगली गेंद पर नुमान शाह और पांचवीं गेंद पर रहीमुल्लाह जुरमाती को आउट किया.अफगानिस्तान की तरफ से सोहेल खान ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. उनके अलावा हसन इसाखी ने 54 रनों की पारी खेली. नासीर खान (25) और जमशेद जादरान (26) बाक दो और बल्लेबाज रहे जो दहाई के अंक में पहुंचे. सौम्य के अलावा राज लिंबानी ने दो विकेट लिए. मुरुगन अभिषेक ने एक विकेट लिया.

आदर्श सिंह का शतक

भारत को ये लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने इस मैच में शानदार शतक जमाया. आदर्श ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल नीलामी में अर्शिन कुलकर्णी को 20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था लेकिन वह 20 रन से आगे नहीं जा सके. सरफराज खान के भाई मुशीर खान आदर्श के साथ 39 रन बनाकर नाबाद रहे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *