Instagram पर आपने सबसे पहले किसकी फोटो लाइक की? इस ट्रिक से लगेगा पता

Instagram पर आपने सबसे पहले किसकी फोटो लाइक की? इस ट्रिक से लगेगा पता

Instagram का क्रेज आज के समय में सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है, चाहे बच्चा औ या बुजुर्ग सभी इंस्टाग्राम पोस्ट, रील और फोटो लाइक करने में लगे हुए हैं. इंस्टाग्राम का खुमार इस तरह बढ़़ा है कि कभी फेसबुक यूज करने वाले यूजर्स भी अब इंस्टाग्राम को यूज करने लगे हैं शुरुआत में उन्हें इस सोशल मीडिया ऐप को समझने में थोड़ी दिक्कत हुई थी, लेकिन अब इसका बेहिसाब मजा लूट रहे हैं.

इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित दूसरे सोशल मीडिया ऐप में एक समानता है, जिसमें यूजर्स पोस्ट करके उस पर मिलने वाले लाइक्स की जानकारी समय-समय पर करते हैं और जितने ज्यादा लाइक बढ़ते जाते हैं, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इंस्टाग्राम पर आपने सबसे पहले किस पोस्ट को लाइक किया था? आप सोच रहे होंगे कि अगर सोचे भी तो इसके बारे में पता कैसे चलेगा कि हमने सबसे पहले किस पोस्ट को लाइक किया था. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

कैसे पता करें लाइक की जाने वाली पहली पोस्ट के बारे में

इंस्टाग्राम पर रोजाना करोड़ो पोस्ट की जाती है, जिसमें फोटो, वीडियो और रील शामिल है. इस करोड़ों पोस्ट में से आप मुश्किल से कुछ सौ-दो सौ पोस्ट ही देखते हैं और इसमें से भी गिनीचुनी पोस्ट को आप लाइक करते हैं, लेकिन इस सबके बावजूद आप पता कर सकते हैं कि आपने सबसे पहली पोस्ट कौन सी लाइक की थी. इसके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.

पहला लाइक पता करने का तरीका

सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करें. इसके बार प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करें. अब ऊपर राइट साइड में हेमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग में जाकर सर्च बार पर Manage Likes टाइप कीजिए. यहां डिफॉल्ट व्यू में आपको Newest to Oldest लाइक के बारे में जानकारी मिलेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *