नवाजुद्दीन ने क्यों बोला ऐसा? नहीं लेना चाहिए था रजनीकांत की फिल्म करने के लिए पैसा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी डेब्यू तेलुगू फिल्म ‘सैंधव’ से चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान नवाज को याद आया अपने तमिल डेब्यू के बारे में। उन्हें लग रहा है कि अपनी तमिल डेब्यू ‘पेट्टा’ में वह अपना सौ प्रतिशत नहीं दे पाए।
इसमें साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत लीड रोल में थे। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।
नवाज को हो रहा अफसोस
नवाज को अफसोस हो रहा है कि फिल्म की शूटिंग के वक्त उन्होंने अपने डायलाॅग्स के अर्थ को अच्छी तरह नहीं समझा और सिर्फ उनका लिप-सिंक ही किया। इस बारे मे नवाज ने हाल ही में कहा,’जब मैं रजनी सर के साथ ‘पेट्टा’ कर रहा था, तब शूटिंग खत्म होने के बाद मुझे अपराधबोध हुआ और लगा कि मैं उस काम के लिए पैसे ले रहा था, जिसके बारे में मुझे खुद कुछ ज्यादा नहीं पता था। मैं सिर्फ डायलाॅग के हिसाब लिप-सिंक कर रहा था। कई सारी चीजें मुझे वहां समझ नहीं आ रही थीं।’