टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिली जगह? गांगुली ने बताई अनोखी वजह
Why Rinku Singh is not in Team India squad: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा चुका है। 15 सदस्यीय टीम में जहां कई स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है वहीं लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया गया है।
रिंकू को फिलहाल केवल रिजर्व में रखा गया है। रिंकू को ऐसे अचानक बाहर रखे जाने को लेकर हर कोई हैरान है। इसी बीच पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने केकेआर के स्टार को बाहर रखे जाने के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है।
गांगुली ने इस बात पर जोर दिया कि यह समय रिंकू के करियर के शुरुआती चरण का है और उन्हें हिम्मत न हारने की सलाह दी।गांगुली ने कहा, “यह वेस्टइंडीज है। विकेट धीमे हो सकते हैं और स्पिन को मदद मिल सकती है इसलिए वे (चयनकर्ता) दूसरे स्पिनर के साथ जाना चाहते थे। शायद इसी वजह से रिंकू को मौका नहीं मिला लेकिन रिंकू के लिए यह सिर्फ शुरुआत है।’ गांगुली ने आगे कहा कि -‘यह एक शानदार टीम है, वे सभी मैच विजेता हैं। सभी 15 खिलाड़ी चुने जाने के लिए काफी अच्छे हैं, मुझे यकीन है कि रोहित (शर्मा) और राहुल (द्रविड़) सर्वश्रेष्ठ को चुनेंगे।”
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव। ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज।