आखिर प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओं के बाल क्यों झड़ते है ?यहां जाने इसके झड़ने का कारन और बचने के उपाय
प्रेग्नेंसी के साथ ही कई तरह की दिक्क़ते शुरू हो जाती है। सूजन ,बेचैनी से लेकर वजन तक बढ़ना प्रेग्नेंसी की जटिलता है। इन दिक्कतों से पार पाकर माँ की गोद में बच्चा आता है लेकिन इसके भी परेशानिया कम नहीं होती है।
बच्चों के जन्म के बाद अधिकांश महिलाओं में बाल तेजी से झड़ने लगते हैं । हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ,बच्चों को जन्म देने के बाद करीब 40% महिलाओं में बाल झड़ने लगते हैं। आखिर कौन सी ऐसी वजह है जिसके कारण महिलाओं में पोस्टपार्टम के बाद बाल गिरने लगते हैं और इसके बाद की क्या इसका क्या निदान है।
पोस्टपार्टम के बाद बाल गिरने के कारण
रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं में डिलीवरी के बाद बाल झड़ने का सबसे कारण हार्मोन में तीव्रता के साथ बदलाव है। एस्ट्रोजन बालों के लिए बहुत अच्छा होता है जब महिलाएं प्रेग्नेंट होती है तो शरीर में एस्ट्रोजन का लेवल बहुत बढ़ जाता है। एस्ट्रोजन हार्मोन बालों के विकास के लिए जिम्मेदार एनाजेन फेज की समय अवधि को बढ़ा देते हैं जो इनोजन फेस करीब 4 से 6 साल का होता है यानी इस दौरान बालों का ग्रोथ बढ़ जाता है।