क्यों होती है सिर घूमने (Vertigo) की समस्या? AIIMs की डॉक्टर से जानें इसका कारण और इलाज
तेजी से सिर घूमना या फिर चक्कर आना सुनने में बहुत ही आम बात लगती है। मेडिकल की भाषा में सिर घूमने की समस्या को वर्टिगो कहा जाता है। आम तौर पर सिर घूमने की समस्या होने के पीछे खानपान और लाइफस्टाइल जिम्मेदार होते हैं।
इस स्थिति में कुछ ऐसी चीजें व्यक्ति के साथ घटित होती हैं जिसे वो आसानी से बयां नहीं कर पाता। जैसे शिथिलता, संतुलन खोना, समानता, जब वह स्थाई हो तो चीजों को ठीक से नहीं देख पाना और कई बार चलने में भी परेशानी होती है। हालांकि ज्यादातर लोग जिन्हें सिर घूमने की समस्या होती है वो इसे इग्नोर कर देते हैं और समझते हैं कि यह वक्त के साथ ठीक हो जाएगी।
अगर आपको या आपके जानने वाले किसी दोस्त को सिर घूमने की समस्या है तो इसे इग्नोर करने की बजाय इसका इलाज खोजिए। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं सिर घूमने की समस्या क्यों होती है और इलाज क्या है। इस विषय पर जानकारी दे रही हैं दिल्ली के एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट प्रियंका शेरावत।
सिर घूमने का कारण क्या है?
डॉ. प्रियंका शेरावत का कहना है सिर घूमना कोई बीमारी नहीं यह बीमारी का एक लक्षण है। सिर घूमने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं, जिसके आधार पर बीमारी का पता लगाया जाता है। एक्सपर्ट का कहना है आंख, दिमाग और कान के अंदरूनी हिस्से में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या फिर इन तीनों फंक्शन के सही तरीके से काम न करने की वजह से लोगों को सिर घूमने की समस्या हो सकती है।