एक जगह पर बैठकर क्यों नहीं हिलाते हैं बार-बार अपने पैर.. क्या ये किसी बड़ी बीमारी के संकेत तो नहीं..
आपने बहुत से लोगों को देखा होगा कि एक स्थान पर वह अकेले में बैठे रहते हैं लगातार पैर हिलाते रहते हैं या फिर किसी से बात कर रहे होते तो उसी स्थिति में कि वह अपने पैरों को खिलाते रहते हैं पैर हिलाने की यह आदत लोगों में बहुत गंभीर तरह की होती है वह पैर हिलाते समय घर ऑफिस किसी भी स्थान पर नहीं रुकते हैं रात को सोने से लेकर ऑफिस के काम तक उनके लगातार पैर हिलाने की आदत बनी रहती है।
हमारे ज्योतिषशास्त्र में इस तरह पैर हिलाने के लिए भी गलत बताया गया है माना जाता है कि बार-बार पैर हिलाने से लक्ष्मी भी रूठ जाती है ज्योतिष के अनुसार हमारे हिंदू धर्म में सुबह से लेकर रात तक के ऐसे बहुत से काम बताए गए हैं जिनका करना शुभ और अशुभ फल देता है अर्थात उन कार्य को करने के सही तरीके बताए हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको लगातार पैर हिलाने की है आदत हमेशा के लिए बन जाती है। आइए जानते हैं कि आखिर पैर बार-बार क्यों नहीं हिलाने चाहिए।
कुंडली में चंद्रमा – हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर बार बार पैर हिलाने की समस्या किसी भी व्यक्ति में है तो इसका तात्पर्य यह है कि उस व्यक्ति का चंद्रमा बहुत कमजोर है जिसकी वजह से वह बार-बार पैर हिलाता है। पैर हिलाने से चंद्रमा कमजोर होता है
मानसिक तनाव – लगातार पैर हिलाने की आदत का अर्थ होता है कि व्यक्ति किसी मानसिक तनाव से गुजर रहा है क्योंकि आदमी को मानसिक तनाव की वजह से यह पैर हिलाने की आदत बनी होती है इसीलिए वह कहीं पर भी बैठता है तो अपने पैर हिलाने शुरू कर देता है।
लक्ष्मी का रूठना – लगातार इस तरह से व्यक्ति हर समय पैर हिलाता रहता है तो ज्योतिष के अनुसार माना गया है कि इससे लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है और आपके घर में धन संबंधी समस्या हमेशा बनी रहेगी।
धार्मिक काम – ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति पर लगातार हिलाता रहता है वह किसी भी धार्मिक कार्य को सही ढंग से नहीं कर सकता किसी ना किसी तरह का विध्न उसके द्वारा किए गए धार्मिक कार्य में पड़ जाता है।
स्वास्थ्य संबंधी बीमारी – डॉक्टर के अनुसार जिन लोगों में पैर हिलाने की आदत होती है उनको हार्ट से संबंधित बीमारी का खतरा हमेशा बना रहता है।