डिम वोल्टेज पर क्यों नहीं चलाने चाहिए इलेक्ट्रिक गैजेट्स, जानने के बाद नहीं करेंगे ये गलती

डिम वोल्टेज पर क्यों नहीं चलाने चाहिए इलेक्ट्रिक गैजेट्स, जानने के बाद नहीं करेंगे ये गलती

शहर हो या गांव सभी जगह बिजली वोल्टेज कभी न कभी डिम जरूर होते हैं, अगर आप इस कंडीशन में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ऑन रखते हैं, तो आप बहुत गलत काम कर रहे हैं. डिम वोल्टेज की वजह से आपके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की लाइफ कम हो सकती है. जिससे आपकी पॉकेट पर भी महंगाई के इस दौर में बोझ पड़ता है.

अगर आपके यहां भी अक्सर बिजली के वोल्टेज कम या ज्यादा होते हैं, तो आपको इस खबर को पूरा पढ़ना चाहिए, क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे कि इलेक्ट्रिक गैजेट्स के लिए डिम वोल्टेज कितने खतरनाक हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

डिम वोल्टेज में होता है ये नुकसान

अगर आप डिम वोल्टेज में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यूज करते हैं, तो आपके गैजेट्स की लाइफ तो कम होगी ही. साथ में ये तुरंत खराब भी हो सकते हैं. आपको बता दें घर में यूज होने वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को 220 से 240 वोल्ट तक के करंट के लिए तैयार किया जाता है. अगर वोल्टेज 220 से वोल्ट से कम होते हैं, तो इनके जल्दी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है और आपको बार-बार इनके मेंटेनेंस के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.

डिम वोल्टेज में क्या फूंक जाते हैं गैजेट्स

अगर आपके यहां बिजली के वोल्टेज रोजाना डिम होते हैं और आपको डर सताता है कि आपके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट फूंक सकते हैं, तो आप गलत सोच रहे हैं. आपको बता दें डिम वोल्टेज में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स फूंकते नहीं हैं, बल्कि इनकी इस्तेमाल करने की लाइफ जरूर कम हो जाती है.

डिम वोल्टेज होने पर क्या करें?

अगर आपके यहां रोजाना वोल्टेज डिम होते रहते हैं, तो आपको अलर्ट मोड पर हमेशा रहना चाहिए. जैसे ही घर के वोल्टेज डिम हो आपको तुरंत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का स्विज ऑफ कर देना चाहिए. ऐसा करने से आपके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जल्दी खराब नहीं होंगे और आपकी पॉकेट पर भी जोर नहीं पड़ेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *