‘इस्लामिक देश क्यों…’, UAE में बने भव्य हिंदू मंदिर को लेकर मुस्लिम कट्टरपंथियों का रोना-धोना शुरू
UAE की राजधानी अबू धाबी में विशाल हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी बुधवार को इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस्लामिक देश यूएई में बना BAPS मंदिर अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर है. इसे 27 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है, जिसमें साढ़े 13 एकड़ में मंदिर का हिस्सा बना है और बाकी साढ़े 13 एकड़ में पार्किंग एरिया बनाया गया है.
भारत में यूएई के राजदूत अब्दुल नासिर अल शाही ने जहां मंदिर उद्घाटन को यूएई के लिए खास मौका बताया है. वहीं, कई कट्टरपंथियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूएई और वहां की सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, अरब देशों में भी मूर्ति पूजा. मतलब अब अरब भी हिंदुत्व को अपना सकता है?
वहीं, एक अन्यू यूजर ने लिखा है, “अरब देशों में मूर्ति पूजा. प्रलय का दूसरा मानवीय रूप है यह.”
एक अन्य यूजर ने लिखा है, “इसलिए अरब मुस्लिम नेताओं की ओर से अर्जेंटीना के उस नेता पर कोई बयान नहीं आया है, जिसमें वह अल अक्सा मस्जिद को ढहाने की बात कर रहे हैं. ये तथाकथित मुस्लिम अरब नेता शैतान की पूजा करने वाले, यहूदी समर्थक और दज्जाल समूह का हिस्सा हैं.