क्यों लिखी जाती है AMBULANCE पर उसकी उल्टी स्पेलिंग? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

आपने कई ऐसे लोग देखे होंगे, जिन्हें हमेशा कुछ नया जानने की इच्छा रहती है. वहीं, बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं, जिनके सामने से कुछ भी गुजर जाए, लेकिन वे इस पर ध्यान नहीं देते.

आज हम एक ऐसा ही फैक्ट लेकर आए हैं, जिसके बारे में आपने शायद सोचा तो होगा, लेकिन कभी उसके बारे में जानने की कोशिस नहीं की होगी. दरअसल, आपने देखा होगा कि AMBULANCE के सामने लिखी हुई उसकी स्पेलिंग उल्टी होती है

लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर एम्बुलेंस के सामने उसकी स्पेलिंग उल्टी क्यों लिखी जाती है? अगर नहीं, तो आइये आज हम आपको इसके पीछे बेहद खास वजह के बारे में बताते हैं.

इस लिए उल्टी लिखी होती है AMBULANCE की स्पेलिंग

दरअसल, आपने देखा होगा कि एम्बुलेंस की स्पेलिंग सिर्फ एम्बुलेंस के सामने ही उल्टी लिखी होती है, जबकि उसके साइड में लिखी गई उसकी स्पेलिंग सीधी ही होती है.

अब सवाल उठता हैं कि आखिर केवल सामने ही एम्बुलेंस की स्पेलिंग उल्टी क्यों लिखी जाती है, तो ऐसे में बता दें कि जब एम्बुलेंस सड़क पर होती है, तो उसके सामने खड़ी गाडियों में लगे साइड और रियर मिरर कन्वेक्स मिरर होते हैं, जिसमें तस्वीरें उल्टी दिखाई देती हैं.

इसलिए एम्बुलेंस पर उसकी स्पेलिंग उल्टी लिखी होती है, ताकि सामने खड़ी गाड़ियों के रियर और साइड मिरर में उसकी स्पेलिंग सीधी दिखाई दे और इमरजेंसी के समय वे एम्बुलेंस को निकलने का रास्ता दे सकें.

लाल, हरे और नीले रंग से ही क्यों लिखा होता है एम्बुलेंस

इसके अलावा आपने एक बात शायद और गौर की हो कि एम्बुलेंस पर लिखी उसकी स्पेलिंग कुछ खास रंगों से ही लिखी जाती है. दरअसल, एम्बुलेंस की स्पेलिंग दुनियाभर में ज्यादातर लाल, हरे या नीले रंग से बोल्ड में लिखी जाती है.

अब इसके पीछे भी साइंस छिपी है, ऐसे ही नहीं AMBULANCE की स्पेलिंग लिखने के लिए इन रंगों का इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल, इन रंगों की वेवलेंथ बाकी अन्य रंगों से काफी ज्यादा होती है

जिस कारण इसकी स्पेलिंग दूर से देखना आसान हो जाता है और गाड़ियों में बैठे ड्राइवर दूर से ही आती हुई एम्बुलेंस को देखकर उसे रास्ता दे देते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *