क्यों IND vs SA 1st Test को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जा रहा है? मुक्केबाजी से नहीं है मतलब

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले को बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जा रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को भी बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जा रहा है। आखिर क्यों इसके पीछे का कारण यहां जानें।
 
दरअसल, 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने के ठीक अगले दिन यानी 26 दिसंबर को ‘बॉक्सिंग डे’ कहा जाता है। ये दिन उन लोगों को सलाम करने का दिन है जिन्होंने क्रिसमस के दिन भी छुट्टी न लेकर अपने काम में लगे रहते हैं और अपना दायित्व निभाते हैं। इस दिन लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। यही कारण है कि इस दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाने लगा। यही नहीं, इस दिन किसी भी मैदान में दर्शकों की संख्या बहुत ज्यादा होती है।
भारतीय टीम ने अभी तक कुल 17 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं, जिनमें उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ एक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *