कश्मीर को क्यों कहते हैं जन्नत? बहनों ने बर्फबारी की लाइव रिपोर्टिंग कर दिखाया सबूत कश्मीर को क्यों कहते हैं जन्नत? बरास्ता ने वीडियो क्लिप का लाइव प्रदर्शन कर दिखाया

लंबे इंतजार के बाद हाल ही जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हुई। दो छोटी बच्चियों ने बर्फबारी पर ‘लाइव रिपोर्टिंग’ की है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर दो कश्मीरी बच्चियों का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों बच्चियों ने बताया कि बर्फबारी के बाद उन्हें जन्नत का एहसास हो रहा है। अल्लाह ने उनकी दुआओं को कबूल कर दिया और बर्फबारी करवा दी है। दोनों बच्चियां बर्फ से खेलती दिखाई दे रही हैं। बच्ची कह रही है कि ये कोई दूध की लहर नहीं बल्कि बर्फ है।

बच्चियां कह रही हैं, ‘हम लोग एन्जॉय कर रहे हैं। आप देखते हैं कि बर्फ इतनी गहरी है कि मैं तो इसमें डूब जाउंगी। ऐसा लग रहा है जैसे हम गहरे समंदर में हैं। ये सब देखकर आप लोगों को लग रहा होगा कि हमें भी बर्फ चाहिए।’ इसी बीच बच्चियों से मां पूछती है कि कैसा लग रहा है, ठंड नहीं लग रही है। इस पर बच्चियों ने मजेदार जवाब दिया।

बच्ची कह रही है, ‘बहुत मजा रहा है, सर्दी तो लोग रही है लेकिन एन्जॉय भी तो करना है ना। बर्फ में तो बहुत मजा आता है, बर्फ से हमारे कश्मीर की रौनक बढ़ जाती है।’ सोशल मीडिया पर बच्चियों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और बच्चियों की ‘लाइव रिपोर्टिंग’ पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक ने लिखा कि ये लड़कियां आने वाले समय में एंकरिंग की दुनिया बदलने वाली हैं। एक ने लिखा कि ये बच्चियां तो किसी RJ या एंकर की तरह बोल रही हैं। एक ने लिखा कि मोदी जी को इन बच्चियों से मिलना चाहिए और कश्मीर में पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए इन्हें ब्रांड एम्बेस्डर बना देना चाहिए। तमाम लोगों ने बच्चियों को देखकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने क्यूट कहा तो कुछ ने बच्चियों की जमकर तारीफ की है।

वीडियो को @SrinagarGirl नाम के Twitter अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखकर कुछ लोग बच्चियों की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनकी हिंदी को सुनकर प्रभावित हो रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *