इंटरव्यू में देने जाते वक्त क्यों पहनने चाहिए फॉर्मल कपड़े, जानिए क्या होता है असर

अपने सपनों की उड़ान भरनी हो या फिर जीवन यापन के लिए रास्ता तय करना हो सबसे पहले किसी बिजनेस या फिर अच्छी नौकरी की तलाश करनी होती है. अगर आप नौकरी के क्षेत्र में आना चाहते हैं तो पहली सीढ़ी इंटरव्यू ही होती है.

जिसमें न सिर्फ आपके जवाब मायने रखते हैं, बल्कि यह भी मायने रखता है कि आपने उस जवाब को किस तरह से दिया है यानी इंटरव्यू का मतलब सिर्फ सवाल-जवाब नहीं होता, बल्कि इंटरव्यू लेने वाला आपके बोलने से लेकर चेहरे के हाव भाव, चलने, बैठने के तरीके तक, हर चीज को नोटिस करता है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों इंटरव्यू के लिए फॉर्मल कपड़े ही चुने जाते हैं.

महिलाओं को इंटरव्यू में ज्यादातर साड़ी, सिंपल सूट या फिर फॉर्मल पैंट्स और शर्ट पहनने की सलाह दी जाती है. तो वहीं पुरुषों को भी सिंपल शर्ट और पैंट्स पहनने को कहा जाता है. आखिर जानते हैं कि ऐसा क्यों है.

पर्सनालिटी का सबसे अहम हिस्सा होते हैं कपड़े

पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ अंग्रेजी की यह कहावत बिल्कुल सही बैठती है कि ‘फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन’. नौकरी पाने के लिए बहुत जरूरी है कि आपका सामने वाले पर अच्छा इंप्रेशन पड़े. जब आप फॉर्मल यानी सलीकेदार कपड़े पहनते हैं तो इसका असर आपकी पर्सनालिटी पर दिखाई देता है. जो सामने वाले को इंप्रेस कर सकता है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *