शादी के 16 साल बाद सामने आई पत्नी की सच्चाई, पति से नहीं प्रेमी से पैदा कर डालीं 4 बेटियां
शादी को लेकर कहते हैं कि ये रिश्ता एक विश्वास की एक पतली डोर पर टिका होता है. जब दो लोग इस बंधन में बंधते हैं तो एकदूसरे से वादा करते हैं कि वह हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाएंगे, धोखा नहीं देंगे, किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध के बारे में सोचेंगे तक नहीं. वैसे आज के समय में ये बातें सिर्फ दकियानुसी लगती है क्योंकि आज कपल के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना कोई नई बात नहीं रह गई है. इस मुद्दे को लेकर आए दिन अब किस्से सुनने को मिलते रहते हैं. वैसे इस मुद्दे से जुड़ा एक किस्सा चीन में भी सुर्खियों में है. यहां एक शख्स को उसकी बीवी ने ऐसा धोखा दिया कि आज देश भर के लोग उससे सहानुभूति जताने लगे.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में आई खबर के मुताबिक ये मामला जियांग्शी प्रांत का है. यहां रहने वाले चेन को उसकी पत्नी यूं द्वारा 2-4 साल से नहीं बल्कि शादी की शुरुआत से ही धोखा दे रही थी. हैरानी की बात तो ये है कि इस कपल की चार बेटियां है लेकिन चारों में से किसी का भी पिता चेन नहीं है. ये मामला पिछले महीने जब कोर्ट में पहुंचा तो सुनवाई के दौरान चेन के वकील ने बताया कि पिछले साल नवंबर में पत्नी यू ने एक बेटी को जन्म दिया. इसी दौरान वहां एक वू नाम का शख्स पहुंचा और यूं के बारे में पूछताछ करने लगा.
सच्चाई आई सामने तो खिसक गई जमीन?
ये सब देखकर चेन को शक हुआ. जिसके बाद चेन और यू में विवाद शुरू हो गया. इसके बाद जब उन्हें पत्नी के धोखा देने के बारे में पता चला तो उसने डीएनए टेस्ट करवाने की सोची. जिससे ये बात कंफर्म हो गई कि 3 और बेटियां हैं, जो साल 2008, 2010 और 2018 में पैदा हुई थीं. इन सभी का पिता वू ही है. पत्नी के इस धोखे के बाद चेन के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. इसके बाद वो पहले तो अपने ससुराल गया और सास-ससुर को पत्नी की सारी करतूत बताई.
ये बातें सुनकर चेन और उसकी सास की हाथापाई शुरू हो गई. ये सारी बातें जब यू को पता चली तो उसने चेन से लड़ना शुरू कर दिया. इस बात का पता जब चेन के पिता को चला तो उन्हें हार्ट-अटैक आ गया और वो अस्पताल में एडमिट हो गए. पत्नी की इस हरकत को लेकर अब चेन अपने इस रिश्ते को तोड़ना चाहता है और वो चाहता है कि बच्चे पत्नी के पास रहें और उसे अब तक का खर्चा वापस दिया जाए. वहीं इस मुद्दे पर पत्नी का कहना है कि मेरे बच्चे उसे पापा बोलते हैं और उसे अब ऐसा नहीं करना चाहिए. फिलहाल ये केस अदालत में है और सारा चीन चेन के साथ सहानुभूति जता रहा है.