22 जनवरी के बाद याद आएगा त्रेता युग, राम मंदिर को लेकर सीएम योगी ने कहा- अयोध्या जाने से जो लोग संकोच करते थे…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग अयोध्या जाने से कतराते थे जिन्हें अयोध्या का नाम लेने में संकोच होता था आज वह भी कहते हैं कि हमें भी निमंत्रण मिलेगा तो हम भी अयोध्या जाएंगे। यही परिवर्तन है कि आप अपनी ताकत का एहसास कराएंगे तो हर व्यक्ति आपके साथ जुड़ेगा। उसे परिवर्तन के साथ जुड़ने के लिए आज हम आपके पास एकत्र होकर आए हैं।
देश के पहले बालिका सैन्य विद्यालय का सोमवार को वृंदावन में लोकार्पण हो गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अयोध्या जाने से संकोच करते थे। वह अब कह रहे हैं कि हमें निमंत्रण नहीं मिला। साथ ही कहा कि हर नागरिक का ये संकल्प होना चाहिए कि 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने में सहयोग करे।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अयोध्या जाने से कतराते थे, जिन्हें अयोध्या का नाम लेने में संकोच होता था, आज वह भी कहते हैं कि हमें भी निमंत्रण मिलेगा तो हम भी अयोध्या जाएंगे। यही परिवर्तन है कि आप अपनी ताकत का एहसास कराएंगे तो हर व्यक्ति आपके साथ जुड़ेगा। उसे परिवर्तन के साथ जुड़ने के लिए आज हम आपके पास एकत्र होकर आए हैं।
2047 तक पूरा होगा विकसित भारत का लक्ष्य
सीएम योगी ने कहा कि हमारे लिए पहले देश, फिर धर्म, उसके बाद परिवार और अंत में व्यक्तिगत होना चाहिए। अगर यह भाव हम सब भारतवासियों के मन में आ गया, तो कोई कारण नहीं कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे सामने विकसित भारत का जो लक्ष्य रखा है उसे 2047 तक हम जरूर प्राप्त कर लेंगे।
22 जनवरी के बाद त्रेता युग याद आएगा
सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी के बाद एक बार अयोध्या जाकर देखिए आपको त्रेता युग याद आ जाएगा। हजारों वर्ष पहले प्रभु राम पुष्पक विमान से अयोध्या आए होंगे, और अब तो अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन हो गया है।
उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन को डबल लाइन के साथ जोड़ा जा चुका है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं किया है। अब तो अयोध्या और उसके आसपास पांच- छह नए स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। किसी को भी समस्या नहीं होगी।