टी20 वर्ल्ड कप खेलने जायेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित-राहुल बाहर कोहली को मौका, हार्दिक कप्तान

वर्ल्डकप फाइनल में मिली दर्दनाक हार के बाद से सभी इंडियन फैंस का सपना है कि, साल 2024 में खेले जाने वाले T 20 World Cup को टीम इंडिया (Team India) अपने नाम करे। T20 World Cup 2024 का आयोजन का जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा किया जाएगा और हाल ही में ICC ने इससे संबंधित कई अपडेट को जारी किया था।

टीम इंडिया ने T20 World Cup के लिए पहले ही क्वालिफ़ाई कर लिया है और बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को चिन्हित कर रही है।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार, T20 World Cup के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कमान अनुभवी हार्दिक पंड्या के हाथों में हो सकती है तो वहीं विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है।

हार्दिक पंड्या होंगे T 20 World Cup में टीम इंडिया के कप्तान

बीसीसीआई की चयनसमिति T 20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंपी जा सकती है। हार्दिक पंड्या T20 World Cup 2022 से टी 20 में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। इसी वजह से मैनेजमेंट अपने सेफ ऑप्शन की तरफ जाने की कोशिश कर सकती है।

वहीं दूसरी तरफ खबर आई है कि, T 20 World Cup की टीम में बीसीसीआई की मैनेजमेंट अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हो सकती है। विराट के आ जाने से टीम इंडिया का संतुलन ठीक हो जाएगा और इसके साथ ही कप्तान हार्दिक को भी निर्णय लेने में आसानी होगी।

रोहित- राहुल को नहीं मिलेगा T 20 World Cup की टीम में मौका

बीसीसीआई की मैनेजमेंट T 20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उसके अंदर रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट अब इन खिलाड़ियों की जगह पर युवाओं को मौका दे सकती है।

ऐसा सुनने में आ रहा है कि, रोहित शर्मा की जगह पर यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका दिया जा सकता है तो वहीं केएल राहुल की जगह पर जितेश शर्मा बतौर विकेटकीपर दिखाई दे सकते हैं।

T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और उमरान मलिक।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *