क्या AAP के हाथ में जाएगी अहमद पटेल की ‘विरासत’? भरूच सीट को लेकर हाईकमान से मिलेंगे नाराज फैसल

विपक्षी इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर डील करीब-करीब डन मानी जा रही है. कांग्रेस ने दिल्ली में ज्यादा सीट हासिल करने के बदले में गुजरात की भरूच सीट आम आदमी पार्टी को दे दी है, लेकिन पार्टी के दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को पसंद नहीं आया है. फैसल ने कहा है कि वो दिल्ली आकर पार्टी हाईकमान से मिलेंगे और बातचीत करेंगे.

फैसल पटले ने कहा है कि भरूच में उनके पिता ने बहुत काम किया है. वो लंबे समय से भरूच के लिए आवाज उठाते रहे हैं. ये हमारी सीट है, हमारा संसदीय क्षेत्र है. भले ही सीट गठबंधन में आम आदमी पार्टी को चली गई है लेकिन मैं और पार्टी वर्कर इसके विरोध में हैं. मैं हाई कमान से मिलने जा रहा हूं, हमें वादा दिया गया, अगर इस सीट से कांग्रेस लड़े तो मैं जरूर जीतकर आऊंगा.

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चैतर वसावा भाई चाहे जो बोले, लोकतंत्र के लिए ये गठबंधन बहुत जरूरी था, हम मिलकर लड़ेंगे लेकिन बात अभी खत्म नहीं हुई है. अभी खींचतान जारी है. हालांकि उन्होंने कहा कि गांधी परिवार मेरा परिवार है. अभी नॉमिनेशन और चुनाव में बहुत समय है कुछ भी हो सकता है. मैं वही करूंगा जो पार्टी वर्कर कहेंगे.

फैसल का विश्वास, कांग्रेस की झोली में डालूंगा सीट

फैसल पटेल ने एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा था, राहुल गांधी जी, आपने मेरी और भरूच कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बात सुनी. हमारा समर्थन करके, मुझे और मेरे साथी भरूच कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है. मैं आपसे वादा करता हूं कि भरूच लोकसभा सीट जीतकर आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा.

वासनिक बोले- सभी करेंगे फैसले का सम्मान

उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को आवंटित की जाती है तो न तो वो और न ही कांग्रेस पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. फैसल के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि सभी परिस्थितियों को समझकर हमने सीट बंटवारे का फैसला किया है. इस फैसले का सम्मान कांग्रेस का हर कार्यकर्ता करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *