Winter Fashion Tips: सर्दियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश? वॉर्डरोब में शामिल करें ये 5 तरह की शॉल

सर्दियों में शॉल का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है. यह आपको गर्म रखने के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी देती है. शॉल को आप कई अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकते हैं. इसे आप सिंपल तरह से अपने एक कंधे में भी रख सकती हैं या फिर गले पर लपेट भी सकती हैं.

ऐसे में हर किसी की अलमारी में शॉल का होना काफी जरूरी माना जाता है. आज हम आपको 5 अलग-अलग तरह की शॉल के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके पास होनी जरूरी हैं और इससे आपका पूरा लुक ही बदल जाएगा.

क्लासिक पश्मीना शॉल- आपकी अलमारी में एक पश्मीना शॉल तो जरूर होनी चाहिए. इस शॉल को बनाने के लिए जिस ऊन की जरूरत होती है उसे कश्मीर की एक खास प्रजाति की पहाड़ी बकरी से निकाला जाता है, जिसे च्यांगरा या च्यांगरी कहा जाता है. यह शॉल अपना सॉफ्टनेस, गर्माहट और लक्जरी फील के लिए काफी फेमस है. पशमीना शॉल अक्सर न्यूट्रल कलर में ही मिलती है जिसे आप किसी भी आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं. इसका फैशन कभी भी कम नहीं होता है. ऐसे में इसे आप हमेशा किसी ना किसी आउटफिट के साथ सर्दियों में कैरी कर सकती हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *