जिद्द और जुनून से दिव्‍या ने खड़ा कर दिया 50 करोड़ सालाना का बिजनेस

इंसान के पास सही स्किल, जुझारुपन और सही मौके पर बोल्‍ड डिसिजन लेने की ताकत हो तो वह किसी भी बुलंदी पर पहुंच सकता है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्‍वरम कैफे (Rameshwaram cafe) की को-फाउंडर दिव्‍या राय ने इसे साबित भी करके दिखाया है.

साधारण परिवार में जन्‍मीं दिव्‍या ने पहले कड़ी मेहनत कर आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई की. वो एक सफल सीए भी रही. फिर अच्‍छी-भली नौकरी को छोड़ फूड बिजनेस में कूद पड़ी. उनकी मां उनके इस फैसले के खिलाफ थी. लेकिन, दिव्‍या को खुद पर विश्‍वास था. उनके इसी विश्‍वास की बदौलत वो अपने पति और बिजनेस पार्टनर राघवेंद्र राव के साथ मिलकर सालाना 50 करोड़ रुपये सालाना (Rameshwaram Cafe Turnover) का बिजनेस कर रही हैं.

रामेश्‍वरम कैफे बेंगलुरु के खाने-पीने के शौकीनों का एक फेवरेट डेस्टिनेशन है. साल 2021 में दस बाई दस फीट की जगह में खुले इस मशहूर कैफे की अब बेंगलुरु में तीन ब्रांच हो चुकी हैं. दिव्‍या रामेश्‍वरम कैफे की मैनेजिंग डायरेक्‍टर हैं, जबकि राघवेंद्र राव सीईओ है. रामेश्‍वरम कैफे के आउटलेट इंदिरानगर, जेपी नगर और आईटीपीएल रोड पर है

 

.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *