हर घर में मिलने वाली इन चीजों से अब आप सर्दियों मे भी दिखेंगी निखरी और जंवा
सर्दियो का मौसम आते ही हमारी स्किन में ड्राईनेस या रुखापन होने लगता हैं जिससे हमारी त्वचा बेजान दिखने लगती हैं । सर्दियों के मौसम मे स्किन का ग्लो और मॉयस्चर को बनाए रखना थोडा मुश्किल होता हैं ।
सर्दियों मे हवा ठंडी और शुष्क होती हैं । जिसकी वजह से स्किन की नमी खो जाती हैं और त्वचा डल और बेजान सी लगने लगती हैं ।
रोज की भागती हुई जिंदगी मे अपना ख्याल रखना थोड़ा मुश्किल होता है । लेकिन हमे अपने बिज़ी लाईफ में से थोड़ा वक्त अपने लिये निकालना चाहिये । यहां हम आपको कुछ घरेलू नुस्खो के बारे मे बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर कर आप सर्दियों मे भी अपने चेहरे की खोई चमक और निखार वापस ला सकतें हैं ।
नारियल तेल:
नारियल तेल एक बहुत ही अच्छा मोस्चराईजर होता हैं । नारियल का तेल त्वचा को नमी प्रदान करता हैं और स्किन को कोमल भी बनाता हैं । इसके लिये आप रोजाना हल्के हाथ से नारियल तेल की मसाज अपने चेहरे पर करें । ये आपके चेहरे की ड्राईनेस और रूखेपन को भी कम करता हैं और साथ ही आपके चेहरे की खोई रौनक को वापस लाएगा और चेहरे पर निखार ले आएगा।