28 साल के अंदर, 1 ही नाम से बनीं 3 फिल्में, हर बार साबित हुई Disaster
बॉलीवुड में अक्सर आपने देखा होगा कि अलग-अलग समय पर एक नाम से डायेक्टर कई फिल्में बनाते हैं. कभी वे फिल्में रीमेक होती हैं फिर सीक्वल हैं. हालांकि कई बार वे सभी फिल्में केवल अपने टाइटल की वजह से एक जैसी लगती हैं लेकिन वे सभी फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग-अलग होती हैं.
ऐसी एक फिल्म बनी थी, जिसके टाइटल को अलग-अलग डायरेक्टर्स ने अपनी फिल्मों में इस्तेमाल किया और वे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुईं. कुछ ऐसा ही सीन ऋषि कपूर, हिमेश रेशमियां और सनी देओल की फिल्म के साथ हुआ है.
यहां हम जिस फिल्म की बाते कर रहे हैं, वह फिल्म है कर्ज (Karz) की. आपको जानकर हैरानी होगी की इस फिल्म के टाइटल को बॉलीवुड में एक बार नहीं तीन बार इस्तेमाल किया गया था. हालांकि अफसोस फिल्म मेकर्स को हर बार इस टाइटल से असफलता मिली और इस चक्कर में उन्हें करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है.
सबसे पहले सुभाष घई ने इस्तेमाल किया टाइटल
कर्ज (Karz) टाइटल को सबसे पहले डायरेक्टर सुभाष घई ने इस्तेमाल किया था. उनकी फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर ,सिमी ग्रेवाल,टीना मुनीम,प्राण और राज किरण ने अहम रोल निभाया था. कहा जाता है कि इस फिल्म को मेकर ने 1 करोड़ के बजट में बनाया था. मगर अफसोस ये फिल्म दर्शकों को ज्यादा इम्प्रेस नहीं कर पाई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल अपना बजट ही निकाल पाई थी. कहा जाता है कि इस फिल्म असफलता के बाद ऋषि कपूर डिप्रेशन में चले गए थे. इसका खुलासा खुद ऋषि ने अपने बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में किया था.