देखते–देखते ₹64000 तक बढ़ गई धड़ल्ले से बिकने वाली इस कार की कीमत, फैमिली सेफ्टी में 5–स्टार रेटिंग!
नए साल यानी 2024 की शुरुआत होते ही कार बनाने वाले दिग्गज कंपनियां कीमतों में बढ़ोतरी करने लगी है। यानी कि ग्राहकों को नए साल पर कार लेने के लिए अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी। इस लिस्ट में नया नाम कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी स्कोडा का भी जुड़ गया है। स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने भी अपने अलग-अलग सेगमेंट की कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। स्कोडा इंडिया ने भारत में अपनी पॉपुलर स्कोडा स्लाविया सेडान (Skoda Slavia) के अलग-अलग वेरिएंट पर 14,000 से 64,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। आइए जानते हैं कीमतों में इस बढ़ोतरी के बारे में विस्तार से।
इस वेरिएंट में हुई 64000 रुपये की बढ़ोतरी
स्कोडा ने अपने बेस वेरिएंट एक्टिव ट्रिम की कीमतों में सबसे अधिक 64,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब एक्टिवा स्लाविया के बेस वेरिएंट की कीमत 10.89 लाख रुपये से बढ़कर 11.53 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि हाल में ही रिलीज हुए एक डेटा के अनुसार, स्कोडा ने भारत में पिछले 2 साल के अंदर 1 लाख से अधिक यूनिट्स कार की बिक्री की। इसमें स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया ने सबसे अधिक बिक्री दर्ज की। स्कोडा जल्द ही भारत में न्यू जेनरेशन कोडियाक और ऑक्टेविया SUV को लॉन्च करने वाली है।
सेफ्टी के लिए मिला है 5–स्टार रेटिंग
दूसरी ओर अगर हम स्कोडा स्लाविया में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, 6–एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम वगैरह शामिल है। बता दें कि स्कोडा स्लाविया को ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) ने सेफ्टी के लिए पूरे 5–स्टार रेटिंग दिया है। यानी की फैमिली की सुरक्षा के लिए यह कार बहुत अच्छी कही जा सकती है।