लुक्स को लेकर महिला ने लिया फैसला, नहीं साफ करती मूंछे और जुड़ी हुई भौहें, कहती है, ‘फायदा होता है’
1750मूंछे पुरुषों पर अच्छी लगती है और अधिकांश पुरुष इसे रखने में गर्व मसहूस करते हैं. लेकिन महिलाओं को यह सिर के अलावा अपने शरीर पर कहीं और भी बाल अच्छे नहीं लगते हैं. इससे बचने के लिए वे वैक्सिंग जैसे कई उपाय तक अपनाती हैं पर क्या आपने किसी ऐसी महिला को देखा या उसके बारे में सुना है जो मूंछे रखती हो और जानबूझकर हटाती भी ना हो? एक महिला ने ना केवल चार साल से अपने शरीर के बालों को नहीं हटाया है और वह अपनी मूछें और जुड़ी हुई भौहों के साथ ही रह रही है.इसकी खास वजह भी है.
एल्डीना जैगनजैक के लुक्स में हलकी सी मूंछे और जुड़ी हुई भौहें एक असामान्य सा भाव पैदा करते हैं. 31 साल की इस महिला को इस बात की आदत हो गई है कि लोग उसको देख कर हैरान हो जाते हैं. केपनहेगन, डेनमार्क में रहने वाली एल्डीना को तो अप अपने इस खास लुक के फायदे भी देखते हैं.
एल्डीना का कहना है कि मूंछों और भौहों ने उसे खुद के मिलाने में मदद की है. इससे उसने उन लोगों को पहचानने में आसानी होती है जो वास्तव में उसके लुक्स पर नहीं उसके व्यक्तित्व को ज्यादा तवज्जो देते हैं. वहीं इनको लेकर आने वाले बुरे कमेंट की भी उन्हें परवाह नहीं रही है. लेकिन फिर भी कई लोग उन्हें ऐसे देखते हैं जैसे उनका तीसरा सिर ही निकला है.
एल्डीना ने अपना ग्रूमिंग रूटीन 2020 में ही छोड़ दिया था. उससे पहले जरूर उन्हें लगा था कि उन्होंने परंपरागत तरह से लड़कियों और महिलाओं की तरह रहना चाहिए और लोगों के साथ एडजस्ट करते हुए चलना चाहिए, लेकिन बाद में उन्होंने इस तरह की लाइफ स्टाइल को खारिज करना ही ठीक समझा.
एल्डीना के लिए यह फैसला लागू करना आसान नहीं रहा बल्कि उन्हें कई तरह की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था. लकड़े उन सकड़ों में उन पर आज भी फब्तियां कस देते हैं जिसे नजरअंदाज करना एल्डीना ने सीख लिया है. अब एल्डीना दूसरी महिलाओं को अपनी शर्तों वाले नारीत्व के साथ जीने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हैं.एल्डीना एक अभियान पर है कि जिसमे वे लोगों से यह पूछा जाए कि आखिर महिलाओं को शोव करने के लिए क्यों कहा जाता है और पुरुषों को क्यों नहीं. उनका कहना है कि जो सहूलियत में हो वहीं करना चाहे और सही लोग और सही दोस्त आपके साथ रहेंगे. हर इंसान को उसकी अपनी जिंदगी जीने का अधिकार होना चाहिए.