महिलाएं इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, बच्चेदानी में हो सकता है संक्रमण
महिलाओं को कई तरह की पर्सनल हेल्थ प्रॉब्लम से गुजरना पड़ता है, लेकिन अक्सर देखने में आता है कि महिलाएं इस पर बात करने से हिचकती हैं या फिर ध्यान नहीं देती हैं. किसी भी महिला के मां बनने के लिए यूट्रस यानी बच्चेदानी सबसे महत्वपूर्ण अंग है. कुछ वजहों से कई बार महिलाओं की बच्चेदानी में इंफेक्शन हो जाता है और अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह गंभीर बीमारी की वजह भी बन सकता है. इसलिए कुछ लक्षणों पर गौर करना जरूरी है.
बच्चेदानी में इन्फेक्शन होने के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और गंभीर स्थिति से बचने के लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. जानते हैं कि बच्चेदानी में इंफेक्शन के क्या हो सकते हैं लक्षण.
पेल्विक एरिया में दर्द और चुभन होना
बच्चेदानी में इंफेक्शन का लक्षणों की बात करे तो पेल्विक फ्लोर (पेट का निचला हिस्सा. पेड़ू) में दर्द को इग्नोर न करें. अगर पेल्विक एरिया में अक्सर चुभन और दर्द महसूस होता है या सूजन लग रही है तो इसे इग्नोर न करें. ये यूटीआई इंफेक्शन का भी लक्षण है.
यूरिन पास करते वक्त परेशानी होना
अगर आपको यूरिन पास करने में परेशानी हो रही है. अक्सर टॉयलेट करते वक्त दर्द या फिर जलन की समस्या होती है तो यह भी बच्चेदानी के संक्रमण का एक लक्षण हो सकता है.
दुर्गंधयुक्त स्त्राव होना
वजाइना से अगर अक्सर दुर्गंधयुक्त स्त्राव होता है और इसका रंग हल्का पीला या मटमैला है तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करने की जरूरत है. इसे बिल्कुल भी इग्नोर न करें, नहीं तो बच्चेदानी में इन्फेक्शन की स्थिति गंभीर हो सकती है.
पीरियड्स के दौरान दर्द और असामान्य ब्लड फ्लो
महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेल्विक एरिया, कमर में दर्द होना सामान्य माना जाता है. हालांकि हर महिला में पीरियड्स साइकिल के दौरान अलग समस्याएं होती हैं, लेकिन अगर आपको अचानक बहुत ज्यादा दर्द महसूस होने लगे या फिर ब्लड फ्लो ज्यादा हो रहा हो. पीरियड्स के बाद भी असामान्य ब्लीडिंग, अनियमित पीरियड्स जैसे लक्षण दिखाई दें तो इस पर ध्यान दें.