भरत, कैकेई और मंथरा के किरदार में होंगी महिलाएं, अयोध्या में श्री राम मंदिर उद्घाटन से पहले रामलीला में यह खास

भरत, कैकेई और मंथरा के किरदार में होंगी महिलाएं, अयोध्या में श्री राम मंदिर उद्घाटन से पहले रामलीला में यह खास

अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। माहौल को पूरी तरह राममय बनाने के लिए अयोध्या में दो जनवरी से मां नंदा महिला रामलीला मंगल योग समिति की ओर से रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

खास बात यह है कि इस रामलीला में भरत, कैकेई और मंथरा के किरदार अल्मोड़ा जिले की तीन महिलाएं निभाएंगी। इस प्रस्तुति को लेकर ये महिला कलाकार काफी उत्साहित हैं। उत्तराखंड का अल्मोड़ा जिले के मेले और सांस्कृतिक गतिविधियों की अलग ही पहचान है।

अब यहां की महिलाओं की सांस्कृतिक प्रतिभा को पूरा भारत देखे सकेगा। अयोध्या में आज से शुरू हो रही 11 दिवसीय रामलीला में चौखुटिया की लीला संगेला जोशी को भरत और अक्षय कुमार के पात्र की जिम्मेदारी मिली है।

जबकि चौखुटिया की ही रुचि दुबे और द्वाराहाट की कमला बिष्ट को कैकई, मंथरा और सुलोचना का किरदार निभाने का मौका दिया जा रहा है। पात्र कलाकारों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है।

अयोध्या में रामलीला मंचन में भागीदारी हमारे लिए सपने के समान है। प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से हमें रामलीला में शामिल होने का शुभ अवसर मिला है। यह रामलीला यादगार होने वाली है।
लीला संगेला जोशी, चौखुटिया

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *