Women’s T20 World Cup: न्यूजीलैंड से हारते ही खत्म हो गया टीम इंडिया का सफर? जानें सेमीफाइनल का समीकरण

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में टीम इंडिया बुरी तरह हार गई. शुक्रवार 4 अक्टूबर को दुबई में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 58 रनों से करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद से टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर लगभग खत्म माना जा रहा है. सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बहुत कम दिख रही है. दूसरी ओर इस हार ने एक बार फिर से 2021 के पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के जख्मों को हरा कर दिया है. उस वक्त भी न्यूजीलैंड की टीम ने इसी मैदान पर भारत को टूर्नामेंट का पहला मैच हराया था. इसके बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी.
भारतीय टीम का सफर खत्म?
न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया का सफर लगभग खत्म माना जा रहा है. सबसे बड़ी वजह है भारत की बड़ी हार. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया किसी तरह से 102 रन बना पाई और 58 रन से हार बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इससे भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे अंत में चली गई है. साथ ही नेट रन रेट बहुत खराब हो गया है. टीम इंडिया फिलहाल ग्रुप ए में बिना किसी अंक के -2.900 के NRR के साथ 5वें नंबर पर हैं.
भारतीय टीम का सफर इसलिए भी खत्म माना जा रहा है, क्योंकि अब 3 मुकाबले बचे हैं और तीनों मुकाबले जीतने जरूरी हो गए हैं. वहीं इन मुकाबलों में टीम को 6 अक्टूबर को पहले पाकिस्तान से मुकाबला करना है. 9 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ंत होगी, जिसने टीम इंडिया को एशिया कप के फाइनल में हराया था. वहीं 13 अक्टूबर को भारतीय टीम का मैच ऑस्ट्रेलिया से है, जो 6 बार की चैंपियन है और अक्सर भारी पड़ती है.
सेमीफाइनल में जाने के लिए क्या करना होगा?
टीम इंडिया के लिए फिलहाल तो सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो गई है. अगर बचे हुए 3 मुकाबलों में भारतीय टीम कोई भी मैच हारती है तो उसका आगे जाना दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर हो जाएगा. लेकिन अगर उसे ग्रुप की टॉप-2 में बने रहकर सेमीफाइनल में जाना है, तो सीधा उपाय यही है कि भारतीय टीम बचे हुए सभी मुकाबले को जीत ले.
अगला मुकाबला रविवार 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है. पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को 31 रन से हराकर 2 अंक और +1.550 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. अगर भारत उसे बड़े अंतर से हराने में कामयाब होता है, तो नेट रन रेट में सुधार आ सकता है. हालांकि, भारतीय टीम एशिया कप में ये काम कर चुकी है लेकिन इस टूर्नामेंट में ये आसान नहीं होगा. टीम के पास श्रीलंका को हराकर भी नेट रन रेट सुधारने का मौका होगा. इन दो मैचों में अगर टीम जीतने और NRR सुधारने में कामयाब हो जाती है तो सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *