Women’s T20 World Cup: बांग्लादेश से छिनेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024, इस देश को मिलेगी मेजबानी
बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा का असर आखिर क्रिकेट पर भी पड़ गया है और अब इस देश से आईसीसी का बड़ा इवेंट छिनने वाला है. 3 अक्टूबर से बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है लेकिन अब इसका दूसरे देश में आयोजन लगभग पक्का हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को बांग्लादेश के बजाए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित करने का मन बना लिया है और जल्द ही इस पर पक्की मुहर भी लग जाएगी. बांग्लादेश में 3 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.
भारत समेत कुल 10 टीमें इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी और इसका बेसब्री से इंतजार हर किसी को है. फिर अचानक जुलाई के महीने में बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर सरकार के फैसले के खिलाफ छात्रों का आंदोलन शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक प्रदर्शन में बदल गया था और फिर बांग्लादेश की सेना ने प्रधानमंत्री हसीना को इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया था. हसीना ने पद के साथ ही देश भी छोड़ दिया था और उसके बाद से पूरे बांग्लादेश में लगातार हिंसा भड़की हुई है, जहां हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है.
इसके बाद से ही बांग्लादेश में टूर्नामेंट के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे थे और आईसीसी की हालात पर नजर बनी हुई थी. इस दौरान भारत, यूएई, श्रीलंका में टूर्नामेंट के आयोजन की संभावनाएं तलाशी जा रही थीं, जबकि जिम्बाब्वे ने भी इसके आयोजन की इच्छा जताई थी. हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत में टूर्नामेंट के आयोजन की संभावनाओं को खारिज कर दिया था, जिसके बाद यूएई की संभावनाएं प्रबल हो गई थीं.
(खबर अपडेट हो रही है)