Women’s T20 World Cup 2024: पहली बार खेलेंगे ये 3 भारतीय, हरमनप्रीत कौर समेत इन 5 खिलाड़ियों का आखिरी हो सकता है टूर्नामेंट

3 अक्टूबर से महिला T20 वर्ल्ड कप जोर पकड़ता दिखेगा. UAE की जमीन पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में इस बार कई महिला खिलाड़ी पहली बार खेलती दिखेंगी, तो वहीं कई खिलाड़ियों के लिए ये आखिरी T20 वर्ल्ड कप हो सकता है. भारत ने महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी हैं, जिसमें से 12 के पास ही इस टूर्नामेंट को पहले भी खेलने का अनुभव है. यानी, 3 भारतीय खिलाड़ी इस बार के महिला T20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलती दिखेंगी. उन 3 भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना और एस. सजाना का नाम है.
इन 3 भारतीयों का पहला महिला T20 वर्ल्ड कप
जो 3 भारतीय खिलाड़ी पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलने वाली हैं, उनके बारे में तो हमने जान लिया. अब जरा उन खिलाड़ियों के नाम भी जान लेते हैं, जिनके लिए इस बार का महिला T20 वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है. हो सकता है कि ऐसे खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा भी हो लेकिन हम उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो अपना आखिरी T20 वर्ल्ड कप खेलते दिखें. उन 5 में से तो 3 ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक महिला T20 वर्ल्ड कप के हरेक एडिशन खेले हैं.
हरमनप्रीत कौर (भारत)
जिन खिलाड़ियों के लिए इस बार महिला T20 वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है, उनमें पहला नाम भारतीय कप्तान का हरमनप्रीत कौर का है. 35 साल की हो चुकीं हरमनप्रीत कौर ने अब तक महिला T20 वर्ल्ड कप के सभी एडिशन खेले हैं. हो सकता है इस बार हो रहा टूर्नामेंट 9वां एडिशन उनके लिए आखिरी हो.
स्टेफनी टेलर ( वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज ने टेलर की ही कप्तानी में 2016 में महिला T20 वर्ल्ड कप जीता था. स्टेफनी टेलर व्हाइट बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज महिला टीम का ना सिर्फ बड़ा चेहरा हैं बल्कि T20 इंटरनेशनल तो ये सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों में से एक भी हैं. लेकिन, हो सकता है कि इस बार टेलर अपना आखिरी T20 वर्ल्ड कप खेलती दिखें.
सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)
35 साल की सोफी डिवाइन भी उन खिलाड़ियों में हैं जो 2009 से लेकर अब तक सभी 9 एडिशन महिला T20 वर्ल्ड कप के खेलती दिखेंगी. वो न्यूजीलैंड की कप्तान होंगी. लेकिन, इस टूर्नामेंट के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है, जो कि इस बात का संकेत हैं कि हो सकता है कि ये उनका आखिरी T20 वर्ल्ड कप हो.
सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं सुजी बेट्स. अपने साथी सोफी डिवाइन की तरह इन्होंने भी महिला T20 वर्ल्ड कप के सभी 9 एडिशन खेले हैं. बेट्स अगले T20 वर्ल्ड कप तक 39 साल की हो जाएंगी. और, ऐसे में उनके लिए टूर्नामेंट का मौजूदा एडिशन आखिरी हो सकता है.
एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी की गिनती महिला क्रिकेटरों में बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर होती है. उनके नाम इस खेल से जुड़े हर खिताब हैं. 33 साल की पेरी के लिए बैटिंग तो कोई समस्या नहीं है लेकिन घुटने की इंजरी के चलते वो बॉलिंग के किनारा करती दिखी हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में उन्होंने एक भी ओवर नहीं डाला. एलिस पेरी के लिए इंजरी अगर रुकावट बनी तो हो सकता है कि वो भी अपना आखिरी T20 वर्ल्ड कप ही खेलती दिखें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *