IPL 2024 की तैयारी में जुटे हार्दिक पांड्या, बल्लेबाजी के दौरान ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते आये नजर, देखें वीडियो

भारतीय टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप 2023 के बाद एक्शन से दूर हैं। टूर्नामेंट के पहले चरण में बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए मैच में उन्हें इंजरी हो गई थी और वर्तमान समय में वो रिकवरी पीरियड में हैं। इस बीच पांड्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बल्लेबाजी करते हुए उम्दा शॉट्स खेलते नजर आये।

पूरी उम्मीद है कि दाएं हाथ के ऑलराउंडर पांड्या आईपीएल 2024 के जरिये मैदान पर वापसी करेंगे। आईपीएल के आगामी सीजन में वो अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिखेंगे और टीम की अगुवाई भी करेंगे। गुरुवार को पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह मैदान पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे। इस दौरान उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले।पांड्या ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

गौरलतब है कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके हार्दिक पांड्या को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया था। स्क्वाड का हिस्सा बनाने के बाद फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर पांड्या को कप्तान नियुक्त कर दिया था। बतौर कप्तान आईपीएल में पांड्या का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस का विजेता बनाया था। वहीं, 16वें सीजन में गुजरात उपविजेता रही थी।

आईपीएल के बाद पांड्या जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का अहम हिस्सा होंगे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही साफ़ कर दिया गया है कि वो टूर्नामेंट में टीम के उपकप्तान होंगे। वहीं, रोहित शर्मा मुख्य कप्तान की भूमिका निभाएंगे।क्रिकेट की बात करें, तो टीम इंडिया मौजूदा समय में इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में शुरू हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया ने पहले दिन का खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए थे। रविंद्र जडेजा (110*) और कुलदीप यादव (1*) क्रीज पर थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *