Working women अपनाएं ये आसान हैक्स, मिनटों में खत्म हो जाएगा किचन का काम
ऑफिस जाने वाली महिलाओं को ऑफिस और घर के काम के बीच बैलेंस बना पाना मुश्किल लगता है. ऐसे में उनका आधा से ज्यादा समय किचन में ही निकल जाता है. किचन के काम से फ्री होकर उन्हें तुरंत ऑफिस के काम में लगना पड़ता है जिसके कारण उनके पास खुद के लिए समय नहीं बच पाता है.
इससे उन्हें थकान और अन्य सेहत संबंधी समस्याएं होने लगती है. इस स्थिति में वर्किंग वुमन के लिए दोनों काम संभाल पाना मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ में भी समय नहीं दे पाती हैं. उन महिलाओं के लिए हम कुछ हैक्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप काम जल्दी खत्म करके खुद के लिए समय भी निकाल सकती हैं.
अचानक मेहमान आ जाए तो क्या करें
कई बार किचन का काम खत्म कर लेने के बाद अचानक से मेहमान आ जाते हैं जिसके वजह से महिलाओं को दुबारा से किचन में जाना पड़ता है. इस समय सबसे बड़ी दुविधा यही होती है कि अचानक से क्या बनाया जाए. आप इस समय मेहमानों को खीर बनाकर खिला सकती हैं. अब आप सोचेंगे कि खीर बनाने में तो ज्यादा समय लगता है लेकिन आप हैक्स का इस्तेमाल करके कुछ ही देर में स्वादिष्ट खीर तैयार कर सकते हैं. झटपट खीर तैयार करने के लिए आप दूध में मिल्क पाउडर या फिर मिल्क मेड का इस्तेमाल कर सकती हैं.