World Brain Tumor day 2024 : इस समय होता है सिर में दर्द तो हल्के में न लें, ये हो सकता है ब्रेन ट्यूमर

Brain Tumor diseases : ब्रेन ट्यूमर के मामले दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं. यह एक ऐसी बीमारी है जिसका अगर समय पर इलाज न हो तो मरीज की मौत तक हो सकती है. इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 8 जून को विश्व ट्यूमर दिवस मनाया जाता है. ब्रेन ट्यूमर की बीमारी दिमाग के अंदर होती है. ये कैंसर और गैर कैंसर दोनों प्रकार का हो सकता है. कुछ ब्रेन ट्यूमर बहुत धीरे-धीरे बढ़ते हैं तो कुछ ट्यूमर का आकार बहुत तेजी से बढ़ता है.
नारायणा हॉस्पिटल, गुरुग्राम में डायरेक्टर और एचओडी, न्यूरो सर्जरी डॉ. उत्कर्ष भगत बताते हैं कि ब्रेन में ज़ब ट्यूमर ज्यादा विकसित हो जाता है तो दिमाग के अंदर बदलाव होने लगते हैं. इससे ब्रेन को नुकसान होता है. अगर किसी को कैंसर वाला ब्रेन ट्यूमर है तो ये इलाज के बाद भी वापिस आ सकता है और दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है. हालांकि बिना कैंसर वाले ट्यूमर के दोबारा वापिस आने की आशंका कम होती है.
ब्रेन ट्यूमर के क्या-क्या कारण हो सकते हैं ?
ब्रेन ट्यूमर का वैसे तो कोई सटीक कारण नहीं है लेकिन, इसके लिए कुछ फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं. आयोनाइजिंग रेडिएशन के संपर्क में अगर कोई इंसान रहता है तो ब्रेन ट्यूमर का खतरा बढ़ जाता है. अगर आपके पारिवारिक इतिहास में यह बीमारी रही है तो आपको भी ब्रेन ट्यूमर होने का खतरा रहता है. जिन लोगों को ल्यूकेमिया बीमारी है उनको भी ब्रेन ट्यूमर का रिस्क हो सकता है.
क्या होते हैं लक्षण
धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में न्यूरोसर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. आशीष श्रीवास्तव बताते हैं कि ब्रेन ट्यूमर के कई तरह के लक्षण होते हैं. सिर दर्द का धीरे-धीरे बढ़ना, सोचने समझने में समस्या होना, आंखों से धुंधला दिखना, सुस्ती एवं थकान महसूस होना इस बीमारी के शुरुआती लक्षण होते हैं.
अगर किसी व्यक्ति को अकसर सिर में दर्द रहता है और धुंधला दिखने की समस्या भी है तो इसको बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ये लक्षण ब्रेन ट्यूमर की तरफ इशारा करते हैं. अगर कोई ऐसी परेशानी है तो आपको तुरंत डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए.
सुबह के सिर दर्द को हल्के में न लें
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली में न्यूरोसर्जरी के वरिष्ठ निदेशक डॉ. मनीष वैश्य बताते हैं कि ब्रेन ट्यूमर बिना किसी स्पष्ट लक्षणों के भी हो सकता है. शुरुआत में इसके लक्षण रोजमर्रा की समस्याओं की तरह होते हैं, जिनको लोग नजरअंदाज कर देते हैं. सिरदर्द शुरू होना या अगर मरीज पहले से सिरदर्द की समस्या से ग्रस्त है तो उसका गंभीर हो जाना इसका संकेत हो सकते हैं. खासतौर पर अगर सुबह उठकर सिर में तेज दर्द रहता है और ये समस्या बनी हुई है, तो इसको बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
ब्रेन ट्यूमर का इलाज क्या है
सुश्रुत ब्रेन एंड स्पाइन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. यशपाल सिंह बुंदेला बताते हैं कि शुरुआती स्तर पर ब्रेन ट्यूमर का पता लगने से इसका इलाज हो सकता है. जितनी जल्दी ट्यूमर की पहचान हो जाएगी, उतना ही बेहतर रहेगा. अगर ट्यूमर छोटा है तो तो रेडिएशन और दवाएं प्रभावी होती हैं. अगर ट्यूमर बड़ा है तो इसकी सर्जरी की जाती है. इसके लिए रोगी की सबसे पहले जांच की जाती है. इसके लिए एम.आर.आई, सिटी स्कैन होता है. इसके बाद मरीज का ऑपरेशन किया जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *