वर्ल्ड क्रिकेट पर चलेगा जय शाह का सिक्का? जल्द ये बड़ी पोस्ट हासिल कर सकते हैं BCCI सचिव
जय शाह 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव बने थे और इसके बाद से ही इस रोल में बने हुए हैं. इसके अलावा उन्हें एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष भी चुना गया था और जहां उनका लगातार दूसरा कार्यकाल पूरा होने वाला है. वो फिर ये जिम्मेदारी निभाएंगे या नहीं, इस पर सबकी नजरें हैं.
इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल की सबसे ऊंची पोस्ट पर एक बार फिर भारतीय नाम आ सकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ताकतवर सचिव जय शाह इस साल के अंत तक आईसीसी के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल सकते हैंं. अगले कुछ घंटों में इसे लेकर तस्वीर साफ हो सकती है क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह के कार्यकाल को लेकर अहम फैसला हो सकता है. ये बैठक इंडोनेशिया के मशहूर शहर बाली में होने वाली है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया में बुधवार 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिन तक ACC की वार्षिक आम बैठक (AGM) का आयोजन होना है. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा और फैसले होने हैं. हालांकि ACC के नए अध्यक्ष पर चर्चा इस बैठक का आधिकारिक एजेंडा नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इस पर चर्चा हो सकती है, जिससे इस साल के अंत में होने वाले ICC इलेक्शन को लेकर स्थिति काफी हद तक साफ हो सकता है.
नवंबर में होगा इलेक्शन
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल नवंबर में ICC चेयरमैन के लिए इलेक्शन होने हैं और इसमें बीसीसीआई सचिव जय शाह दावा ठोक सकते हैं. अब अगर जय शाह इस रोल के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हैं तो उनका चुना जाना लगभग तय होगा क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट में बीसीसीआई के दबदबे के कारण उनके खिलाफ कोई खड़ा होगा, इसकी उम्मीद कम ही है. BCCI से आने वाले ICC के पिछले चेयरमैन शशांक मनोहर थे. शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक चेयरमैन रहे, जिसके बाद न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कली ने ये पद संभाला.