“वर्ल्ड कप में दिल टूटेगा और फिर ये सीरीज जीत कर खुश हो जायेंगे” – भारत के ज़िम्बाब्वे के खिलाफ T20I सीरीज की घोषणा को लेकर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं
मंगलवार को ज़िम्बाब्वे क्रिकेट (Zimbabwe Cricket) ने अपने घर में पांच मैचों की T20I सीरीज (ZIM vs IND) के लिए भारतीय टीम (Team India) की मेजबानी करने की पुष्टि की और इसके कार्यक्रम की भी घोषणा की। बता दें कि 2022 के बाद मेन इन ब्लू का ज़िम्बाब्वे का यह पहला दौरा होगा। वहीं, ज़िम्बाब्वे की सरजमीं पर टीम इंडिया ने आखिरी बार 2016 में टी20 सीरीज खेली थी, उस दौरान मेजबानों ने सिर्फ एक मैच जीता था।
इस सीरीज का आयोजन जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के ठीक एक हफ्ते बाद होगा। सभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे। पहला मैच 6 जुलाई को होगा, जबकि 14 जुलाई को खेले जाने वाले मैच से सीरीज का समापन होगा। भारत के ज़िम्बाब्वे दौरे को लेकर ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।