World Hindi Diwas: भारत के अलावा इन देशों में है हिंदी का जलवा, एक देश की है आधिकारिक भाषा
हिंदी एक ऐसी भाषा है जो लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है. भारत में कई बोलियां और भाषाएं बोली जाती हैं, वहीं हिंदी को हमारी राजभाषा का दर्जा प्राप्त है. हर साल वैसे तो 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि सन् 1946 में 14 सितंबर को भारत का आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया गया है. वहीं 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. दरअसल भारत के अलावा भी कई ऐसे देश हैं जहां पर हिंदी को प्रमुखता से बोला जाता है और हिंदी के प्रसार के लिए 1975 में 10 जनवरी को नागपुर में पहली बार विश्व हिंदी दिवस आयोजन किया गया था.
भारत में तो हिंदी आधिकारिक भाषा है ही इसके अलावा फिजी एक ऐसा देश है जहां पर हिंदी का आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया गया है. यहां पर खूब हिंदी बोली जाती है. फिलहाल भारत के अलावा उन देशों के बारे में जान लेते हैं जहां पर हिंदी भाषा खूब बोली जाती है.
नेपाल
भारत के पड़ोसी देश नेपाल की आधिकारिक भाषा नेपाली है लेकिन यहां पर भी हिंदी खूब बोली जाती है और आपको यहां आसानी से हिंदी बोलने और समझने वाले मिल जाएंगे. यहां पर आपको घूमने भी भाषा से जुड़ी परेशानी का ज्यादा सामना नहीं करना पड़ेगा.
बांग्लादेश
बांग्लादेश पहले भारत का ही महत्वपूर्ण अंग था. यहां पर भी आपको काफी हिंदी भाषी लोग मिल जाएंगे. वैसे यहां की आधिकारिक भाषा की बात करें तो वह बांग्ला है.
सिंगापुर और कनाडा
भारत के अलावा सबसे ज्यादा हिंदी भाषा अगर कहीं बोली जाती है तो उन जगहों में सिंगापुर और कनाडा का नाम भी शामिल है, क्योंकि यहां पर काफी ज्यादा प्रवासी भारतीय रहते हैं. इसलिए अगर आप इन जगहों की ट्रिप बनाएंगे तो भाषा को लेकर आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी.