World Strongest Currency: अमेरिकी डॉलर नहीं बल्कि ये है दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी, भारतीय रुपये की रैंकिंग के बारे में जानें
World’s Strongest Currency List: करेंसी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक होती है. इसकी मजबूती देश की आर्थिक स्थिति को दर्शाती है. संयुक्त राष्ट्र (UN) ने कुल 180 देशों की करेंसी को मान्यता दी है.
हम आपको विश्व की 10 सबसे मजबूत करेंसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस लिस्ट को फोर्ब्स की सूची के अनुसार बनाया गया है. विश्व की सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट में डॉलर नहीं इस देश की मुद्रा का नाम आता है. इसके साथ ही हम आपको भारतीय रुपये की रैंकिंग के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं.
विश्व की सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट में टॉप पर कुवैती दिनार है. एक कुवैती दीनार का मूल्य 3.25 डॉलर और 270.05 रुपये के बराबर है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बहरीन दीनार का नंबर आता है, जिसका मूल्य 2.65 डॉलर और 220.53 रुपये के बराबर है.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ओमानी रियाल का नंबर है. एक रियाल की वैल्यू 2.60 डॉलर और 215.92 रुपये के बराबर है. लिस्ट में चौथे स्थान पर जॉर्डनियन दीनार है. इसकी कीमत 1.41 अमेरिकी डॉलर और 117.17 रुपये के बराबर है.