दुनिया की पांच बड़ी कंपनियों ने फोल्डेबल स्मार्टफोन प्रोजेक्ट किए बंद! जानें वजह

स्मार्टफोन मार्केट में फोल्डेबल फोन का भविष्य अंधेरे में पड़ता नजर आ रहा है। अफवाह है कि फोल्डेबल फोन मार्केट से नदारद हो सकते हैं। हाल ही में Oppo और Vivo के बारे में भी ऐसी ही खबर आई थी कि कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट से हाथ खींचने की तैयारी में हैं। अब एक ताजा रिपोर्ट कहती है कि मार्केट की पांच बड़ी कंपनियां फोल्डेबल डिवाइसेज बनाना बंद करने वाली हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को मार्केट में आए बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है। ओप्पो ने जहां 2021 में इस मार्केट में अपना पहला डिवाइस पेश किया था, वीवो ने 2022 में डिवाइस पेश किया था। वनप्लस ने OnePlus Open को हाल ही में लॉन्च किया था। लेकिन जाने माने चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा (via) किया है कि दुनिया की 5 बड़ी स्मार्टफोन्स ब्रैंड्स फोल्डेबल फोन प्रोजेक्ट्स को पूरी तरह से बंद करने जा रही हैं।

हालांकि टिप्स्टर ने यहां पर उन कंपनियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। और न ही कारण बताया है कि कंपनियों के इस कदम के पीछे वजह क्या है। वर्तमान में Samsung फोल्डेबल फोन मार्केट में सबसे ज्यादा शेयर के साथ टॉप पर है। कंपनी अपने Z सीरीज के फोल्डेबल फोन के अगले मॉडल पर काम भी कर रही है। साथ ही यह कथित तौर पर ट्रिपल फोल्डिंग मॉडल भी बना रही है। Huawei के लिए भी ऐसी ही खबर है कि कंपनी ट्रिपल फोल्डिंग फोन पर काम कर रही है।

Oppo और Vivo के बारे में हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि दोनों ही कंपनियां अब फोल्डेबल फोन बनाना बंद करने जा रही हैं। ऐसा हुआ तो वनप्लस भी फोल्डेबल लाइनअप पर ब्रेक लगा सकती है। हालांकि, ओप्पो और वीवो के इस फैसले के पीछे कंपनियों का मार्केट शेयर गिरना एक वजह बताई जा रही है। दूसरी ओर, फोल्डेबल फोन तुलनात्मक रूप से नाजुक भी होते हैं और जल्दी खराब होने का भय रहता है। वहीं, कंपनियों की ओर से इसे लेकर कोई अधिकारिक अपडेट अभी तक जारी नहीं किया गया है। लेकिन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के प्रोडक्शन रुकने की अफवाहें बार-बार सामने आ रही हैं। ऐसे में देखना होगा कि कंपनियों की ओर से इस बारे में क्या बयान आता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *