World’s tallest man: सड़क पर खड़े होकर 2 मंजिला इमारत की खिड़कियां करता है बंद, ये है दुनिया का सबसे लंबा आदमी
दुनिया का सबसे लंबा आदमी 41 वर्षीय सुल्तान कोसेन (sultan kosen) हैं, जो तुर्की के एक छोटे से शहर मार्डिन का रहने वाले हैं. सुल्तान की लंबाई 8 फीट 3 इंच यानी 251 सेमी है. उन्होंने दुनिया के सबसे लंबे आदमी के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.
सुल्तान के नाम विश्व रिकॉर्ड है लेकिन इसकी वजह से उन्हें कई अंतहीन परेशानियों से भी जूझना पड़ता हैं. वे साधारण बस से यात्रा नहीं कर सकते. किसी के घर नहीं जा सकते, क्योंकि उनका सामान्य आकार के दरवाजे से प्रवेश करना मुश्किल होता है. इसके अलावा वे सामान्य कपड़े और जूते भी नहीं पहन सकते. हवाई यात्रा करने के लिए उसे प्रथम श्रेणी का टिकट खरीदना पड़ता है.
दो मंजिले घरों की खिड़कियों को सड़क पर खड़े होकर वे बंद कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे, तो बता दें कि 9 से 10 फिट की एक मंजिल होती है, तो दूसरे मंजिल पर बने खिड़कियों को वे आसानी से बंद कर देते हैं. सुल्तान का जन्म तुर्की के एक छोटे से शहर मार्डिन में 10 दिसंबर 1982 में हुआ था. आखिर उनकी लंबाई की क्या वजह है? कई लोगों के जेहन में यह सवाल उठता है. इसकी वजह साइंटिफिक है.
दरअसल, जांच में पता चला है कि उनके मस्तिष्क की पिट्यूटरी ग्रंथि में एक छोटा सा ट्यूमर है. यही ट्यूमर उनके विशाल आकार का कारण है. बढ़ती हाइट को रोकने के लिए वह इलाज के लिए अमेरिका भी गए थे.हालांकि, सुल्तान का जीवन भी कम कठिन नहीं है! उनकी लंबाई के कारण बचपन से ही उनसे कोई दोस्ती नहीं करता था. बिस्तर पर सोते समय पैर बाहर लटके रहते थे. बचपन से ही वह कहीं भी आसानी से यात्रा नहीं कर पाते थे, क्योंकि वह किसी कार में फिट नहीं बैठ पाते थे. लेकिन इन तमाम परेशानियों के बावजूद सुल्तान ने हार नहीं मानी. दुनिया के 128 देशों का दौरा कर चुके हैं.
लंबाई की वजह से दुनिया के सबसे लंबे शख्स सुल्तान को पत्नी ढूंढने में भी काफी परेशानी हुई. उनकी लंबाई के कारण कोई भी महिला उनसे शादी नहीं करना चाहती थी. ऐसे में अंततः सुल्तान ने अपनी पत्नी के रुप में एक ऐसी महिला को चुना, जो केवल अरबी बोल सकती थी. वह तुर्की भाषा न तो समझती है और न ही बोल पाती है.