WTC फाइनल के सपने देखना भी छोड़ दे पाकिस्तान, बांग्लादेश से हारकर फिर बिखरने लगे अरमान

टेस्ट क्रिकेट में रोमांच भरने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी. तब से बीते 5 सालों में इसके 2 साइकल पूरे हो चुके हैं और तीसरा चल रहा है. इन दो साइकल में अगर कोई टीम सबसे सफल और निरंतर प्रदर्शन करने वाली रही है तो वो है भारतीय क्रिकेट टीम. टीम इंडिया भले ही खिताब एक बार भी नहीं जीत पाई लेकिन 2 बार फाइनल में पहुंची, सबसे ज्यादा सीरीज जीती हैं और तीसरी बार भी फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार नजर आ रही है. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम है, जो पहले सीजन से ही लगातार नाकाम होती रही है और तीसरी बार भी उसकी राह बहुत मुश्किल हो गई है. अब अगर पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचना है तो उसे लगभग असंभव को संभव बनाना होगा.
पाकिस्तान ने इस चैंपियनशिप साइकल की बेहतरीन शुरुआत की थी और अपनी पहली ही सीरीज में श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से हरा दिया था. हालांकि इसके बाद उसका सबसे मुश्किल इम्तिहान ऑस्ट्रेलिया में हुआ और नतीजा वही रहा, जिसका अंदेशा था, 0-3 से सूपड़ा साफ. इसके बावजूद पाकिस्तान की के पास फाइनल में जगह बनाने के लिए अभी 3 होम टेस्ट सीरीज बची थीं, जिसमें पहली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ थी. अब पाकिस्तानी टीम और फैंस तो यही मानकर चले होंगे कि बांग्लादेश का सफाया कर लिया जाएगा लेकिन यहां तो दांव ही उल्टा पड़ गया.
बांग्लादेश से हार ने बिगाड़ दिया सारा प्लान
बांग्लादेश ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंद दिया. इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम पॉइंट्स टेबल में 9 टीमों में से 8वें स्थान पर लुढ़क गई. इसने एक हार ने पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को लगभग खत्म कर दिया है. पाकिस्तान को अब लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए सभी 8 टेस्ट या कम से कम 7 टेस्ट जीतने होंगे और ये उसके लिए लगभग असंभव है. उसे अगला टेस्ट बांग्लादेश से खेलना है, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी.
पाकिस्तानी टीम की मौजूदा हालत और इंग्लैंड के पिछले दौरे की सफलता को देखते हुए इसमें भी पाकिस्तान के तीनों मैच जीतने की संभावना कम ही है. फिर टीम को 2 टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करना है और यहां उसकी जीत असंभव सी ही है. आखिरी सीरीज घर में होगी, जहां वेस्टइंडीज के साथ उसे 2 मैच खेलने हैं. यानी कुल मिलाकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक बार फिर अपने घर बैठकर ही अगले साल होने वाला फाइनल देखना होगा, जिसमें बहुत संभव है कि टीम इंडिया लगातार तीसरी बार जगह बनाएगी.
टीम इंडिया लगाएगी हैट्रिक!
टीम इंडिया फिलहाल तीन सीरीज खेल चुकी है और नंबर-1 पर है. उसे अब बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच अपने ही घर में खेलने हैं. इसमें टीम इंडिया कम से कम 4 मैच आसानी से जीत सकती है, जो उसकी स्थिति को और मजबूत करेंगे. टीम इंडिया की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और ये सबसे अहम चुनौती होगी. यहां 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे और ये निर्णायक साबित होंगे. अगर टीम इंडिया यहां कम से कम टेस्ट जीतने और दो ड्रॉ कराने में भी सफल होती है तो उसका फाइनल पक्का हो सकता है. वैसे टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले 2 दौरों पर सीरीज जीती है, इसलिए इस बार भी उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *