WWE Raw: चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw का इस हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए एक बड़े बैटल रॉयल मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा रेड ब्रांड में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मैच भी देखने को मिलने वाला है।साथ ही, गुंथर को जे उसो के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। उम्मीद है कि रेड ब्रांड के इस एपिसोड में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE RAW के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।
इस हफ्ते Raw में लास्ट चांस बैटल रॉयल मैच देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले के विजेता को विमेंस Elimination Chamber मैच में शामिल किया जाएगा। बैटल रॉयल मैच में क्वालीफाइंग मुकाबले में हारने वाले सुपरस्टार्स समेत कई रेसलर्स हिस्सा लेने वाले हैं। बता दें, शेना बैज़लर भी क्वालीफाइंग मैच में हारकर Elimination Chamber मुकाबले से बाहर हो गई थीं।शेना ने अतीत में Elimination Chamber मैच में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया था। कई फैंस उनके इस साल इस बड़े मुकाबले में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद काफी नाखुश हैं। यही कारण है कि WWE बैज़लर को बैटल रॉयल मुकाबले का विजेता बनाकर उन्हें इस मैच में शामिल कर सकती हैं।