WWE WrestleMania में The Rock के 3 आखिरी मैच जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

द रॉक (The Rock) अभी WWE में नज़र आ रहे हैं और वो संभावित तौर पर रेसलमेनिया (WrestleMania 40) का हिस्सा बनेंगे। पहले उनका रोमन रेंस (Roman Reigns) से मैच तय लग रहा था लेकिन बाद में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने ट्राइबल चीफ को चैलेंज कर दिया।

इन सभी चीज़ों के बावजूद रॉक ने एक इंटरव्यू में क्लियर कर दिया था कि वो WrestleMania में लड़ने वाले हैं।द रॉक का मुकाबला जल्द ही ऑफिशियल हो सकता है। ग्रेट वन का रिकॉर्ड WrestleMania में काफी प्रभावशाली रहा है। उनके आखिरी तीन मुकाबले भी काफी चर्चा का विषय रहे हैं। इस आर्टिकल में हम WrestleMania इवेंट में द रॉक के आखिरी 3 मुकाबलों को लेकर बात करेंगे, जिनके बारे में फैंस को पता होना चाहिए।

द रॉक का WrestleMania 32 में मैच लड़ना फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। उनका शो में एक सैगमेंट देखने को मिला था और यहां वायट फैमिली का दखल हुआ। रॉक का यहां से एरिक रोवन के खिलाफ सिंगल्स मैच तय हो गया। ग्रेट वन ने इस मुकाबले में काफी आसानी से जीत हासिल कर ली। उन्होंने रोवन पर रॉक बॉटम मूव लगाया।पीपल्स चैंपियन ने इसी के साथ वायट फैमिली के सदस्यों को पिन किया और जीत दर्ज की। रॉक ने शो में इतिहास रच दिया और सिर्फ 6 सेकेंड्स में जीत हासिल कर ली। बाद में वायट फैमिली ने आकर रॉक को घेर लिया और जॉन सीना ने आकर पीपल्स चैंपियन का साथ दिया। रॉक के मुकाबले का यहां ऐलान नहीं हुआ था और उन्होंने इस तरह लड़कर फैंस को चौंका दिया था। यह उनका WWE में आखिरी मैच था।

द रॉक और जॉन सीना के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 29 में हुआ था। द रॉक इस शो में बतौर चैंपियन आए थे और जॉन सीना ने Royal Rumble मुकाबले में जीत दर्ज की थी। दोनों ही स्टार्स जबरदस्त बिल्डअप के बाद आखिर आमने-सामने आए।दोनों का यह रीमैच काफी रोचक साबित हुआ। यह मुकाबला लगभग 24 मिनट तक चला और द रॉक ने जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में जॉन सीना का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसी के साथ रॉक और सीना की एतिहासिक स्टोरीलाइन का अंत हो गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *