X पर क्यों ट्रेंड कर रहा Tempered Glass, क्या फोन के लिए है सच में जरूरी

टेंपर्ड ग्लास स्मार्टफोन की स्क्रीन को खरोंच, टूटने और फ्रैक्चर से बचाने के लिए एक अहम जुगाड़ माना जाता है. यह एक पतली, ट्रांसपेरेंट शीट है जो स्क्रीन से चिपक जाती है और उसे नुकसान से बचाने में मदद करती है. मगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अलग ही रंग दिख रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर आज #RIPtemperedglass हैशटैग ट्रेंड में रहा. आखिर ऐसा क्यों हुआ जो टेंपर्ड ग्लास के खिलाफ X पर ट्रेंड चलाया गया?

दुनिया के सबसे बडे़ बिजनेसमैन में से एक एलन मस्क के मालिकाना हक वाले X पर टेंपर्ड ग्लास को अलविदा कहने का ट्रेंड देखना वाकई दिलचस्प रहा. दुनिया भर के लोगों ने टेंपर्ड ग्लास का इस्तेमाल करने और ना करने के पक्ष में कई वजह लिखीं. उससे पहले जान लेते हैं कि ऐसा ट्रेंड X पर क्यों चला.

#RIPtemperedglass के पीछे कौन?

दरअसल, टेंपर्ड ग्लास से जुड़े ट्रेंड के पीछे चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता Honor का हाथ माना जा सकता है. फोन निर्माता एक नया स्मार्टफोन पेश कर रही है जिसका नाम HONORX9b है. HONOR का दावा है कि ये बेहद मजबूत फोन है. कंपनी ने इसे अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले के साथ पेश किया है. कंपनी ने दावा किया कि अनजाने में नीचे गिरने पर इस फोन की स्क्रीन नहीं टूटेगी.

X पर टेंपर्ड ग्लास को लेकर बहस

इसलिए Honor के नए स्मार्टफोन में टेंपर्ड ग्लास की जरूरत खत्म हो जाती है. बस X पर इसी को लेकर बहस चल पड़ी कि क्या टेंपर्ड ग्लास फोन के डिस्प्ले की सुरक्षा करने के काबिल हैं भी नहीं? लोग इन पर बेकार ही तो पैसा खर्च नहीं करते हैं ।

ऐसे कई सवाल एक्स यूजर्स ने पूछे और अपना पक्ष साबित करने की कोशिश की. कुछ लोग टेंपर्ड ग्लास लगाने के पक्ष में नजर आए तो कुछ इसे बेमतलब का खर्चा मानते हैं.

क्या सच में जरूरी है टेंपर्ड ग्लास?

टेंपर्ड ग्लास की काबिलियत को लेकर हमने टेक एक्सपर्ट गोपाल कृष्ण गुप्ता से बात की. आइए देखें कि उन्होंने इस बारे में क्या बताया-

गोपाल बताते हैं कि स्मार्टफोन की बेहतर सुरक्षा के लिए टेंपर्ड ग्लास लगाना जरूरी है.

इससे स्मार्टफोन के डिस्प्ले को खरोंच, क्रैक आदि से बचाने में मदद मिलती है.

स्मार्टफोन कई रेंज में आते हैं, उनके डिस्प्ले की कॉस्ट भी अलग-अलग होती है.

अगर फोन हाथ से छूट गया तो कई बार सिर्फ टेंपर्ड ग्लास टूटता है, और फोन का डिस्प्ले बच जाता है.

टेंपर्ड ग्लास की क्वालिटी भी अलग-अलग होती है. इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का टेंपर्ड ग्लास लगवाना चाहिए.

कुल मिलाकर टेंपर्ड ग्लास स्मार्टफोन के डिस्प्ले की सुरक्षा में एक्स्ट्रा लेयर का काम करता है. इसलिए इसे फोन पर लगवाने में कोई हर्ज नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *