X-MEN एक्टर अदन कैंटो का निधन, 42 साल की उम्र में कैंसर से हारी जिंदगी की जंग
हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। ‘एक्स मैन’ में नजर आए एक्टर अदन कैंटो का निधन हो गया है।
42 वर्षीय मैक्सिकन-अमेरिकी स्टार अदन काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका निधन 8 जनवरी को हुआ है। एक्टर के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
खबरों के अनुसार अदन कैंटो अपेंडिसील कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज भी चल रहा था। अदन कैंटो ‘द क्लीनिंग लेडी’ के दो सीजन का हिस्सा थे, लेकिन कैंसर के कारण वह तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए।
अदन कैंटो ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया था, पर उन्हें ‘द क्लीनिंग लेडी’ से स्टारडम मिला था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर सिंगर की थी। उन्होंने कुछ मेक्सिकन टीवी शोज और फिल्मों के लिए गाने लिखे थे।
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक्स मैन : डेज ऑफ फ्यूचर पॉस्ट’ में अदन ने एक सुपरहीरो का रोल निभाया था। वह एक्टर के साथ-साथ सिंगर, गिटारिस्ट और फिल्ममेकर भी थे। उन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्में निर्देशित की थीं।