Xiaomi 14 Ultra के डिजाइन से उठा पर्दा, शाओमी ने दिखाया अपना सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप फोन!
Xiaomi का चर्चित Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन चीन में 22 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। शाओमी 14 सीरीज का ये स्मार्टफोन लॉन्च से पहले टीज किया गया है जिसमें फोन का डिजाइन पता चलता है। कंपनी ने ऑफिशियल इमेज शेयर की है जिसमें इसके रियर कैमरा, बैक पैनल का डिजाइन देखा जा सकता है। Xiaomi 13 Ultra का ये सक्सेसर कई अपग्रेड्स के साथ आने वाला है। फोन में चार कैमरा दिए गए हैं। साथ में एलईडी प्लैश भी होगा। कैमरा पर लीका ब्रैंडिंग दी गई है। आइए जानते हैं कैसा दिखता है शाओमी 14 अल्ट्रा।
Xiaomi 14 Ultra को कंपनी घरेलू मार्केट में 22 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले का ऑफिशियल लुक सामने आ गया है। इससे पहले आए मॉडल की तुलना में डिजाइन में हल्के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसका डिस्प्ले न तो पूरी तरह फ्लैट है और न ही पूरी तरह कर्व्ड है। कंपनी इसे मिनीकर्वेचर के साथ डिजाइन किया है जिससे यह देखने में प्रीमियम लगता है ।
फोन के रियर पैनल पर लैदर फिनिश देखने को मिलेगी जो दोनों ही कलर वेरिएंट्स- सिल्वर/व्हाइट, और ब्लैक में मौजूद होगा। फोन का एक एडिशन ब्लू में भी बताया जा रहा है जो ग्लास पैनल के साथ आ सकता है। लेकिन यह वेरिएंट कंपनी केवल चीनी मार्केट के लिए लॉन्च कर सकती है। फोन का टाइटेनियम एडिशन भी कंपनी लाएगी, और वो भी चीनी मार्केट लिए होगा।
Xiaomi 14 के साथ Xiaomi 14 Ultra का ग्लोबल लॉन्च 25 फरवरी को है। चीन के लॉन्च ईवेंट की बात करें तो 22 फरवरी को कंपनी Xiaomi Pad 6S Pro भी लॉन्च करेगी। इसमें 12.4 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। डिस्प्ले डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट होने की बात कही गई है। टैबलेट में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।