Xiaomi 14 Ultra इस सप्ताह होगा चीन में पेश, MWC में इंटरनेशनल लॉन्च
चाइनीज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi इस सप्ताह चीन में Xiaomi 14 Ultra को पेश करेगी। इसके बाद स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में इस स्मार्टफोन का इंटरनेशनल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके डिजाइन और कलर्स का खुलासा किया है।
इस स्मार्टफोन को चीन में Xiaomi Pad 6S Pro के साथ पेश किया जाएगा। MWC में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro के साथ Xiaomi 14 Ultra का इंटरनेशनल लॉन्च होगा। कंपनी ने चाइनीज मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Xiaomi 14 Ultra को 22 फरवरी को चीन में पेश किया जाएगा। कंपनी की वेबसाइट पर इसके लिए इवेंट पेज लाइव हो गया है। शाओमी के CEO, Lei Jun ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इस स्मार्टफोन को व्हाइट और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराने की पुष्टि की है।
Xiaomi 14 Ultra के डिजाइन में चार रियर कैमरा के लिए एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल लेदर बैक पैनल पर दिख रहा है। इस स्मार्टफोन में 1 इंच 50 मेगापिक्सल LYT900 सेंसर f/1.63 अपार्चर और नए Leica Summilux लेंस के साथ होगा। इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल के IMX858 सेंसर वाले दो टेलीफोटो कैमरा दिए जाएंगे। इसके साथ अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर होगा।