Xiaomi ने DSLR जैसे कैमरे वाला 14 Ultra स्मार्टफ़ोन किया लांच, जाने कीमत से फीचर्स तक हरकुछ
Xiaomi ने घरेलू बाजार चीन में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra की एंट्री कर दी है। आपको बता दें कि इसे ग्लोबली 25 फरवरी से शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 इवेंट में लाया जाएगा।
डिवाइस की खास बात यह है कि कंपनी ने इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जो DSLR को टक्कर देता है। इसके साथ ही ब्रांड कैमरा प्रेमियों के लिए फोटोग्राफी किट भी उपलब्ध कराएगा। आइए विस्तार से जानते हैं नए Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन और कीमत।
Xiaomi 14 Ultra का कैमरा
फोन में कंपनी ने यूजर्स को DSLR कैमरा एक्सपीरियंस देने के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप ऑफर किया है। यानी इसमें चार बेहतरीन कैमरा लेंस हैं।
Xiaomi 14 Ultra में 50 मेगापिक्सल LYT-900 प्राइमरी कैमरा है। यह दूसरी पीढ़ी का 1 इंच कैमरा सेंसर है। इस लेंस में f/1.63 से f/4.0 तक वेरिएबल अपर्चर सपोर्ट है।
यह डिवाइस f/1.8 अपर्चर और ADL अल्ट्रा-लो रिफ्लेक्शन कोटिंग के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा से लैस है।
फोन के टेलीफोटो लेंस की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल IMX858 कैमरा सेंसर है। जिसमें f/1.8 अपर्चर, 75mm फोकल लेंथ और 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट है।