Xiaomi ने 16GB रैम, 10000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया नया Pad 6S Pro 12.4 टैबलेट, जानें कीमत
Xiaomi ने अपने वादे अनुसार, चीन में हुए एक इवेंट में Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन के साथ नया Pad 6S Pro 12.4 टैबलेट लॉन्च किया है। नया टैबलेट 144Hz रिफ्रेश रेट वाले 12.4-इंच 3k LCD डिस्प्ले से लैस आता है और इसमें मेटल यूनिबॉडी डिजाइन मिलता है। शाओमी का लेटेस्ट टैबलेट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 16GB तक रैम को जोड़ा गया है। इसकी एक अन्य खासियत बैटरी डिपार्टमेंट से आती है, क्योंकि इसमें 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 10000mAh बैटरी पैक को शामिल किया गया है।
Xiaomi Pad 6S Pro की कीमत और उपलब्धता
Xiaomi Pad 6S Pro को चीन में कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें से बेस में 8GB + 256GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 3,299 युआन (करीब 38,000 रुपये) है। इसके अलावा, 12GB + 256GB और 12GB+512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 3,599 युआन (करीब 42,100 रुपये) और 3,999 युआन (करीब 46,790 रुपये) है। इसका एक टॉप-एंड वेरिएंट है, जिसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 4,499 युआन (लगभग 52,640 रुपये) है।
टैबलेट को काले, नीले और हरे रंगों में पेश किया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसकी भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की है।
Xiaomi Pad 6S Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Pad 6S Pro में 12.4-इंच का 3k LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz का वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR 10, Dolby Vision, हार्डवेयर-लेवल ब्लू लाइट फिल्टर, 900 nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन सपोर्ट करता है। टैबलेट Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर काम करता है, जिसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है।
Xiaomi Pad 6S Pro में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा है, जिसे होल-पंच कटआउट में सेट किया गया है।
इसमें क्वाड स्पीकर मिलते है, जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आते हैं। Pad 6S Pro में 120W फास्ट चार्जिंग और पोगो-पिन 22.5W चार्जिंग के साथ 10000mAh की बैटरी शामिल है।