XL या XXL साइज में ‘X’ का आखिर क्या मतलब है? 99% लोगों को नहीं है सही जानकारी
कपड़ों से जुड़ा सवाल तो छोड़िए, कई बार हमें इस तरह के सवालों का सामना प्रतियोगी परीक्षाओं में भी करना पड़ जाता है. जहां पर लोगों से सामान्य ज्ञान से लेकर करेंट अफेयर्स तक के सवालों के जवाब पूछे जाते हैं.
ऐसा माना जाता है कि अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ये सामान्य ज्ञान की जानकारी होनी ही चाहिए. लेकिन यहां हम बात कपड़े से जुड़े x की करेंगे.
जब भी हम कपड़े खरीदने जाते हैं तो नम्बर्स में 40, 42 या 44 लिखा होता है, लेकिन कई ड्रेस पर XL या XXL लिखा होता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर इसका मतलब क्या है? इसका जवाब 99 प्रतिशत लोगों को नहीं पता होगा.
लेकिन हम इसका मतलब कभी जानने को उत्सुक भी नहीं होते. इसे बहुत ही सामान्य प्रक्रिया मान लेते हैं. कपड़ों के अलावा खाद्य पदार्थों पर भी इसी तरह के अलग-अलग कोडवर्ड लिखे रहते हैं, लेकिन हम किसी के बारे में जानना नहीं चाहते. ऐसे में आज हम आपको X का क्या है मतलब? इसके बारे में बताएंगे.
तो आइए जानते हैं कि इस अंग्रेजी शब्द के विशेष अक्षर का वास्तव में क्या मतलब है. क्योंकि यदि आप लोगों से इसके बारे में प्रश्न पूछेंगे तो आप देखेंगे कि अधिकांश लोगों का जवाब लगभग ‘नहीं जानते’ ही होगा.
दरअसल, XL, XXL साइज के कपड़ों में ‘X’ का मतलब एक्स्ट्रा और ‘L’ का मतलब लार्ज है. इस तरह से बात करें तो XL का मतलब है एक्स्ट्रा लार्ज. वहीं, XXL का मतलब एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा लार्ज से है. यानी X का मतलब एक्स्ट्रा (ज्यादा) से है. दरअसल, इस X का उपयोग आकार सीमा को इंगित करने के लिए किया जाता है.
आमतौर पर XL साइज की शर्ट का साइज 42 इंच तो XXL शर्ट या कपड़ों का आकार 44 इंच होता है. वहीं, XXXL का आकार 46 इंच होता है. ऐसे में यदि आप अपने शर्ट का आकार जानते हैं, तो आगे से XL, XXL देखकर समझ सकते हैं कि आपके लिए कौन सा शर्ट फिट होगा.
इसी तरह XS, S, M और L भी साइज हैं. जिसका मतलब ज्यादा छोटा, छोटा, मध्यम और बड़ा होता है. यानी कि एक सबसे छोटा है, एक थोड़ा बड़ा है और एक शर्ट उससे थोड़ा और बड़ा है.
हालांकि, इसके बाद भी कोई कंपनी शर्ट का साइज कम या ज्यादा कर सकती है. ऐसे में ये अंतर बहुत मामूली माना जाता है. लेकिन शर्ट या कमीज के आकार को आसानी से समझने के लिए इस एक्स का उपयोग सभी कपड़ों में किया जाता है.